(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
काजोल, अजय देवगन से लेकर अभिषेक बच्चन ने 90 के दशक की पसंदीदा फिल्मों को किया याद
बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों ने 90 के दशक की अपनी पसंदीदा फिल्मों का जिक्र किया. दरअसल इसकी शुरुआत ट्विटर इंडिया ने की, जिसको काजोल ने आगे बढ़ाया.
बॉलीवुड के लिए 90 का दशक स्वर्णिम युग की तरह है, जब बनाई गईं 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'हम आपके हैं कौन' और 'राजा हिंदुस्तानी' जैसी फिल्मों ने कई सालों तक लोगों के दिलों पर राज किया. बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों ने 90 के दशक की अपनी पसंदीदा फिल्मों का जिक्र किया. दरअसल इसकी शुरुआत ट्विटर इंडिया ने की, जिसको काजोल ने आगे बढ़ाया.
काजोल ने अपने ट्वीट में बताया कि 90 की दशक की उनकी पसंदीदा फिल्म 'कुछ कुछ होता है' और 'प्यार तो होना ही था' है.
Love this @TwitterIndia. My favourite movies are 'Kuch Kuch Hota Hai' & 'Pyaar To Hona Hi Tha' and I’m tagging @ajaydevgn @aamir_khan @karanjohar @TanishaaMukerji @iamsrk Tell me yours!#90slove https://t.co/ND4SMep58y
— Kajol (@itsKajolD) May 14, 2020
काजोल के ट्वीट का जवाब देते हुए, अजय ने कहा, "90 दशक की मेरी पसंदीदा फिल्म, महेश भट्ट निर्देशित 'जख्म' है." आपको बता दें कि जख्म फिल्म में अजय ने पूजा भट्ट के बेटे की भूमिका निभाई है.
So my most favourite film from the 90s till date is Zakhm. And I am further tagging @akshaykumar & @juniorbachchan to tell me theirs.. #90slove https://t.co/QYhEzjbDvA
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 14, 2020
उस दौर की अभिषेक बच्चन की सबसे पसंदीदा फिल्म उनके पिता अमिताभ बच्चन की 'अग्निपथ' है.
I'm a 90s kid. 😎 I think Jo Jeeta Wohi Sikander is a cult. So is DDLJ. Can't miss Rangeela also. Sigh. Too many classics. 💛 I nominate @bhumipednekar @tahira_k and @Aparshakti #90sLove https://t.co/MI1w8YvQMC
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) May 14, 2020
आयुष्मान ने लिखा, "मैं 90 के दशक का बच्चा हूं. मुझे इस बात का गर्व है, मुझे 'जो जीता वही सिकंदर' , 'डीडीएलजे', 'रंगीला' और भी कई क्लासिक्स फिल्में पसंद हैं."
यहां पढ़ें
जब एक गाना और गणित की गिनती बन गई थीं माधुरी दीक्षित की पहचान
अपनी ही तस्वीर देख कर हैरान रह गए थे 'रामायण' के 'लक्ष्मण', फैन ने किया था शेयर