Yug Devgan Birthday: 13 साल के हुए अजय-काजोल के लाडले Yug, पैपराजी संग केक काटकर मनाया अपना बर्थडे
Yug Devgan Birthday: काजोल और अजय देवगन ने खास अंदाज में अपने बेटे को जन्मदिन की बधाई दी है. वहीं युग देवगन के कुछ वीडियोज काफी वायरल हो रहे हैं जिसमें वे पैपराजी के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं.

Yug Devgan Birthday: काजोल और अजय देवगन के इकलौते बेटे युग देवगन आज 13 साल के हो गए हैं. काजोल और अजय देवगन ने खास अंदाज में अपने बेटे को जन्मदिन की बधाई दी तो वहीं युग ने भी अपने बर्थडे को अलग अंदाज में मनाया. अजय और काजोल के लाडले ने पैपराजी के साथ केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया.
सोशल मीडिया पर युग देवगन के वीडियोज काफी वायरल हो रहे हैं जिसमें वे पैपराजी के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वीडियो में उन्हें अपने पिता के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीर वाला फोटो फ्रेम लेते हुए भी देखा जा सकता है. वायरल वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
'थोड़ा आहिस्ते बड़े हो यार'
अपने बेटे युग के बर्थडे पर अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा पोस्ट लिखा है. अपने बेटे के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए अजय ने लिखा, वह पहले से ही मेरी गोद से बड़ा हो रहा है, हैप्पी बर्थडे बेटा...थोड़ा आहिस्ते बड़े हो यार.' वहीं काजोल ने भी अपने बेटे को बर्थडे विश किया.
View this post on Instagram
काजोल ने किया ऐसे विश
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट फोटो शेयर की है जिसमें ने अपने बेटे के साथ हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 13वां जन्मदिन मुबारक हो बेबी बॉय. ये दिन आपकी जिंदगी में दोबारा कभी नहीं आएगा. यह हम दोनों के लिए अहम है.. क्योंकि आप एक यंग एडल्ट बन गए हैं और मेरे लिए क्योंकि अब मेरे पास एक बच्चे के रूप में यंग एडल्ट है. तुम्हें बहुत-बहुत प्यार.
ये भी पढ़ें: एक्स वाइफ Reena Dutta के साथ स्पॉट हुए Aamir Khan, कैमरे के सामने यूं दिए साथ में पोज, देखें तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
