Kuch Kuch Hota Hai: 'कोई मिल गया' गाने में मिनी स्कर्ट पहनने से क्यों डर रही थीं रानी मुखर्जी? डांस पर काजोल ने दिया ये जवाब
Rani Mukerji Dance On Koi Mil Gaya: करण जौहर के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'कुछ कुछ होता है' 1998 की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक रही. लोग आज भी इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं.
Rani Mukerji Dance On Koi Mil Gaya: रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की सक्सेज का जश्न मना रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक कार्यक्रम में अपनी उपस्थिती दर्ज कराई, जहां साड़ी में उन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. दूसरी ओर, काजोल (Kajol) भी इस समारोह में पहुंचीं, वो भी साड़ी लुक में काफी कमाल की लग रही थीं.
दोनों बॉलीवुड हसीनाओं को एक साथ देखकर फैंस भी फूले नहीं समा रहे होंगे. दोनों एक्ट्रेस यहां शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बिना एक मिनी 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) के रीयूनियन का लुफ्ट उठा रही थीं.
कोई मिल गया गाने पर मुश्किल था रानी का छोटी ड्रेस में डांस
करण जौहर के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'कुछ कुछ होता है' 1998 की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक रही. लोग आज भी इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं. इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो रोल भी देखने को मिला था. पिंकविला की खबर के मुताबिक इवेंट के दौरान काजोल को रानी से ये पूछते हुए सुना गया कि शॉर्ट ड्रेस पहनकर उन्होंने कोई मिल गया गाने में कैसा डांस किया था. काजोल ने कहा, 'जब मैंने उसे उसमें देखा, तो मैंने सोचा, ऐसा नहीं लगता कि वो कोई मूव कर पाएंगी. वो ये कैसे करेंगी. लेकिन उन्होंने बेहद खूबसूरती से उस डांस को किया.'
इस पर रानी मुखर्जी ने जवाब दिया कि उन्हें भी नहीं पता कि वो ऐसा कैसे कर पाईं. उन्होंने काजोल की बात का जवाब देते हुए कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे भी नहीं पता कि मैंने ऐसा कैसे कर लिया. मैं बस धुन के साथ झूमने लगी. मैं केवल 17 साल की थी और उस समय तक, मैंने अपनी लाइफ में इतनी छोटी स्कर्ट कभी नहीं पहनी थी. मनीष और करण ने मुझे ये ड्रेस दी. ये एक गाउन थी, जो छोटी होते-होते सेट तक पहुंचीं.' इसके आगे रानी मुखर्जी ने बताया, 'जब कैमरामैन ये ड्रेस ले रहे थे तो उन्होंने उसे देखकर कहा, 'ओह, ये बेबी सना के लिए है' और उन्होंने कहा, 'नहीं, ये वास्तव में रानी के लिए है तो वो डर गए!'
कुछ कुछ होता है की पूरी टीम ने रानी मुखर्जी को कराया कंफर्टेबल
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने बताया, 'मैं फ्लोर पर चलने से डर रही थी लेकिन शाहरुख, करण और पूरी टीम ने उन्हें कंफर्टेबल महसूस कराया. मेरे पास शाहरुख, काजोल दी, करण और फराह थे, जो गाने को कोरियोग्राफ कर रहे थे. टीम से मुझे बहुत सपोर्ट मिला, खासकर करण से, उन्होंने मुझे बहुत कॉन्फिडेंस महसूस कराया. मैं ऊपर चलने में डर रही थी, क्योंकि सभी लड़के और लड़कियां नीचे थे, ऊपर देख रहे थे, इसलिए ये मेरे काफी बुरा एक्पीरियेंस था. जब मैंने खुद को स्क्रीन पर देखा, तो मैं भी चौंक गई.'
ये भी पढ़ें: