Durga Puja in Mumbai: आज शुभ सप्तमी की पूजा के खास मौके पर अभिनेत्री काजोल मुंबई के 'नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा समिति' द्वारा आयोजित दुर्गोत्सव में शामिल हुईं और मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया. इस दुर्गोत्सव का आयोजन सालों से काजोल के चाचा व अभिनेता रह चुके देब मुखर्जी (मुखर्जी परिवार) द्वारा किया जाता है, जो‌ निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता भी हैं. उल्लेखनीय है कि मुखर्जी परिवार की ओर से इस दुर्गोत्सव का आयोजन पिछले 7 दशकों से भी ज्यादा समय से किया जा रहा है.


इस मौके पर काजोल पारंपारिक परिधान में नजर आईं और पंडाल में मौजूद अपने तमाम रिश्तदार से देर तक हंसते-मुस्कुराते हुए बातें करती नजर आईं. उल्लेखनीय है कि अपने रिश्तेदारों देब मुखर्जी व सुभाष मुखर्जी से बहुत देर तक गले लगकर बातें करनेवाली काजोल एक वक्त में भावुक भी हो‌ गईं और अपने आंसुओं को नहीं रोक पाईं. वो कुछ पलों के लिए अपने आंसू पोंछती हुए एबीपी न्यूज़ के कैमरे में कैद हुईं.


मुंबई के सांताक्रूज इलाके में एक हॉल के अंदर बनाए गये इस विशालकाय पंडाल में हमें काजोल के अलावा टीवी अभिनेत्री व 'द कपिल शर्मा शो' में काम करनेवाली सुमोना चक्रवर्ती भी नजर आईं. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए हर स दुर्गोत्सव में शामिल होने को लेकर अपनी खुशी जताई. वहीं काजोल ने मीडिया से कोई बात नहीं की.


पिछले क‌ई दशकों से मुंबई में नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा समिति द्वारा भव्य तरीके से दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया जा‌ रहा है. इसके मुख्य आयोजकों में मुखर्जी परिवार शामिल है. अभिनेता देब मुखर्जी (अयान मुखर्जी के पिता) और बॉर्डर जैसी फिल्म में काम कर चुकीं अभिनेत्री शरबानी मुखर्जी (काजोल व रानी मुखर्जी की कजिन) इसके मुख्य आयोजनकर्ताओं में शामिल हैं.‌ यहां पर काजोल, रानी मुखर्जी, अयान मुखर्जी जैसे मुखर्जी परिवार के तमाम लोग दर्शन के लिए आते हैं.


UP Elections 2022: अखिलेश यादव की विजय यात्रा के सामने आज शिवपाल यादव की सामाजिक परिवर्तन यात्रा, क्या आमने सामने होंगे चाचा-भतीजा


Delhi Power Crisis: केंद्र सरकार ने NTPC और DVC को दिया निर्देश- जरूरत के मुताबिक करें दिल्ली में बिजली सप्लाई