Kajol On Crdiac Arrest CPR: देश-दुनिया में कार्डियक अरेस्ट से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. आज कम उम्र में ही लोग कार्डियक अरेस्ट का शिकार हो रहे हैं और इससे लोगी की जान तक चली जाती है. हालांकि थोड़ी जागरुकता से कोई भी व्यक्ति कार्डियक अरेस्ट पीड़ित व्यक्ति की जान बचा सकता है.
सीपीआर देकर कार्डियक अरेस्ट से पीड़ित व्यक्ति को बचाया जा सकता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने भी लोगों से इस तरह की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि 15 साल से ऊपर के हर व्यक्ति को सीपीआर देना सीखना चाहिए. जिससे किसी की जान बचाई जा सकती है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए इस तरह से होने वाली मौतों पर चिंता जाहिर की है. साथ ही लोगों को सीपीआर की ट्रेनिंग लेने के लिए भी जागरुक किया है. बता दें कि सीपीआर या कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन एक तरह का तुरंत दिया जाने वाला ट्रीटमेंट है. ये उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिनकी सांस या दिल की धड़कन रुक जाती है.
काजोल बोलीं- 15 साल से ऊपर का हर शख्स लें सीपीआर देने की ट्रेनिंग
सीपीआर कोई भी व्यक्ति दे सकता है. इसे कोई भी आसानी से सीख सकता है. काजोल ने लोगों को अवेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें एक्ट्रेस कह रही हैं कि, नमस्ते. कार्डियक अरेस्ट से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अगर कार्डियक अरेस्ट के पीड़ितों को सीपीआर नहीं दिया गया तो उसका बचना मुश्किल होता है.
रिवाइव हार्ट फाउंडेशन के साथ जुड़कर 2024 में चलिए एक कोशिश करें. 15 साल से ऊपर के हर शख्स को सीपीआर की ट्रेनिंग दें. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, आप अपनी जान पहचान के कार्डियोलॉजिस्ट से भी सीपीआर देना सीख सकते हैं. ये मुश्किल नहीं हैं. लेकिन किसी के मुश्किल वक्त में काम जरूर आ सकता है.
इस काम को स्पोर्ट न करने के लिए सम्मानित महसूस कर रही हूं
वहीं काजोल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, 'मैं कार्डियक अरेस्ट अवेयरनेस वीक के कैंपेन एम्बेसडर के रूप में रिवाइव हार्ट फाउंडेशन के अविश्वसनीय काम का सपोर्ट करने के लिए सम्मानित महसूस कर रही हूं. इस वर्ष, यह कार्डियक अरेस्ट के बारे में जागरूकता पैदा करने और यह सुनिश्चित करने के बारे में है कि ज्यादा से ज्यादा लोग सीपीआर सीखें. हमारा उद्देश्य 15 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को ट्रेनिंग देना और उन्हें भविष्य में किसी की जान बचाने में मदद करने के लिए सशक्त बनाना है.'
कार्डियक अरेस्ट से कई सेलेब्स की हुई मौत
बीते कुछ सालों में कार्डियक अरेस्ट से टीवी और बॉलीवुड हस्तियों का भी निधन हुआ है. 8 सितंबर को ही टीवी एक्टर का इससे निधन हुआ था. जबकि सिद्धार्थ शुक्ला भी इसी का शिकार हुए थे. बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को भी कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था
यह भी पढ़ें: इस डायरेक्टर के जोरदार थप्पड़ से हिल गई थीं काजोल की मां तनुजा, जानें क्यों एक्ट्रेस पर उठाया था हाथ?