Kajol On Nysa Devgan Transformation: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस की बात की जाए तो उसमें काजोल (Kajol) का नाम जरूर शामिल होगा. मौजूदा समय में काजोल का नाम उनकी बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) को लेकर काफी चर्चा में बना हुआ है. आए दिन न्यासा अपने ग्लमैरस अंदाज से लाइमलाइट का हिस्सा बनती हैं. वहीं दूसरी ओर अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर न्यासा के बारे में काफी बात की जाती है. इस बीच अब काजोल ने अपनी बेटी न्यासा की पॉपुलैरिटी और ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खुलकर बात की है. 


न्यासा को लेकर बोलीं काजोल


सोशल मीडिया पर अक्सर काजोल और सुपरस्टार अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आती रहती हैं, जिनमें न्यासा कभी अपनी दोस्तों के पार्टी और या आउटिंग के वक्त  स्पॉट होती नजर आती हैं. न्यासा देवगन की इन फोटो और वीडियो को लेकर नेटिजंस लगातार उनके बारे में गपशप करते हैं. इस बीच हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में काजोल से ये सवाल पूछा गया है कि- 'आप न्यासा की लोकप्रियता के बारे में कैसा महसूस करती हैं.'


जिस पर काजोल ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा है कि- 'बेशक मुझे उस पर गर्व महसूस होता है. मुझे इस बात से प्यार है कि वह जहां भी जाती है खुद को गरिमा के साथ पेश करती है. मैं बस इतना ही कह सकती हूं कि वह 19 साल की है और मजे कर रही है. जोकि उसके करने का पूरा हक है. जो भी वह करना चाहती है उसके लिए मैं उसे हमेशा सपोर्ट करूंगी.' इस तरह से काजोल ने अपनी बेटी न्यासा देवगन के लिए दिल खोल कर बात की है. 






जल्द फिल्मों में डेब्यू करती दिख सकती हैं न्यासा


मौजूदा समय में न्यासा देवगन (Nysa Devgan) अपने लुक से हर किसी का ध्यान खींच रही हैं. न्यासा का आए दिन लाइमलाइट का हिस्सा बनना कहीं न कहीं  इस ओर इशारा करता है किअजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी बहुत जल्द बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस डेब्यू करती नजर आ सकती हैं.


यह भी पढ़ें- Akanksha Dubey Suicide: भोजपुरी सिंगर समर सिंह समेत दो के खिलाफ केस दर्ज, एक्ट्रेस को टॉर्चर करने और धमकी देने का आरोप