Kajol Delete Insta Post: मशहूर एक्ट्रेस काजोल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं. साथ ही एक नई पोस्ट के जरिए अपने फैंस के लिए मैसेज दिया है, जिसमें काजोल ने लिखा है कि "मैं अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं". काजोल ने अपने इस कदम से सभी को हैरानी में डाल दिया है कि आखिर उनकी जिंदगी में ऐसा कौन सा मुशकिल दौर आ गया है कि काजोल को अपनी सभी सोशल मीडिया पोस्ट को डिलीट करना पड़ा.


दरअसल, आज शुक्रवार को करीब 11 बजे बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें काजोल ने अपनी जिंदगी के उस दौर के बारे में बताया, जिससे वे इस समय गुजर रही हैं. एक्ट्रेस ने लिखा कि वे अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल समय में हैं. साथ ही, काजोल ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि वे सोशल मीडिया से एक ब्रेक ले रही हैं.


काजोल ने डिलीट की सभी पोस्ट


इस पोस्ट को अपलोड करने के साथ ही काजोल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम से बाकी सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं. बता दें कि काजोल के इंस्टाग्राम पर 14.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं एक्ट्रेस ने केवल 14 लोगों को फॉलो किया हुआ है. काजोल ने अपने इस सोशल मीडिया ब्रेक के बारे में जानकारी अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है. काजोल ने फेसबुक और ट्विटर पर भी यही पोस्ट डालकर अपने फैंस को अपनी जिंदगी के इस दौर के बारे में बताया.


बता दें कि काजोल के फेसबुक पर 28 मिलियन फॉलोअर्स हैं. तो वहीं, एक्ट्रेस को ट्विटर पर 3.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. एक्ट्रेस की इस पोस्ट से काजोल के चाहने वाले अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई उनके इस ब्रेक की वजह जानना चाहता है, तो कोई उनके इस फैसले का सम्मान करते हुए उनके साथ खड़े रहवे की बात कर रहा है.






ये भी पढ़ें: Kriti Sanon-Om Raut की Kiss पर दीपिका चिखलिया ने किया रिएक्ट, 'आज के एक्टर्स किरदार को जीते नहीं हैं..'