Tanuja Hospitalised: अपने दौर की जानी-मानी फ़िल्म अभिनेत्री तनुजा की अचानक तबियत खराब होने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. रविवार की शाम को मुम्बई के जुहू के एक अस्पताल में तनुजा को भर्ती कराया गया. तनुजा अभी आईसीयू में हैं. सूत्रों ने बताया है कि तनुजा को उम्र संबंधी बीमारियों के चलते एडमिट कराया गया है.
फिलहाल इस पर अधिक जानकारी सामने नहीं है कि आखिर उन्हें क्या हुआ है.
आज कैसी है तनुजा की हालत
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक तनुजा अंडर ऑब्जर्वेशन हैं और अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है. डॉक्टर्स ने बताया है कि चिंता की कोई बात नहीं है.
80 साल की इस अभिनेत्री के स्वास्थ्य को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक काजोल की मां को उम्र संबंधी दिक्कतों के कारण रविवार को जुहू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
तुनजा ने कईं हिंदी और बंगाली फिल्मों में किया है काम
एक्ट्रेस तनुजा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, उन्होंने कई हिंदी और बंगाली फिल्मों में काम किया है. तनुजा गुजरे जमाने की स्टार शोभना समर्थ और निर्माता कुमारसेन समर्थ की बेटी हैं. तनुजा नूतन की बहन हैं.
बता दें कि तनुजा का जन्म 23 सितंबर, 1943 को हुआ था. कम उम्र में ही एक्ट्रेस ने अपने अभिनय से सभी को हैरान कर दिया. केवल 16 की उम्र में तनुजा की पहली फिल्म 'छबीली' (1960) रिलीज हुई और इसके बाद वह वर्ष 1962 की फिल्म 'मेम दीदी' में नजर आईं.
इन फिल्मों से बनाई तनुजा ने खास पहचान
इसके अलावा तनुजा को 'बहारें फिर भी आएंगी', 'ज्वेल थीफ', 'हाथी मेरे साथी' और 'मेरे जीवन साथी' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. तनुजा ने कई बंगाली फिल्में भी की हैं. इसी के साथ शोमू मुखर्जी से तनुजा की मुलाकात फिल्म 'एक बार मुस्कुरा दो' के सेट पर हुई थी. दोनों ने साल 1973 में शादी कर ली थी. तनुजा की दो बेटियां काजोल और तनीषा हैं.