बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल लगातार फिल्मों को लेकर चर्चा में रहें या ना रहें लेकिन वह सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. काजोल इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस से भी रूबरू होती रहती हैं. इस बार भी काजोल ने अपने बहुमुखी अंदाज के कारण लाइमलाइट अपनी तरफ खींची है. एक्ट्रेस ने वुमेन्स डे के मौके पर फैंस के लिए सवाल-जवाब का सेशन रखा था. सोशल मीडिया पर तभी एक फैन ने काजोल से कजिन बहन रानी मुखर्जी को लेकर सवाल कर दिया. फैन के सवाल पर काजोल के जवाब ने लोगों को हैरान कर दिया है. 


दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक फैन ने काजोल से पूछा, प्लीज रानी मुखर्जी के बारे में बताओ, वो इंस्टाग्राम पर क्यों नहीं हैं. फैन के सवाल पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट करते हुए कहा, ये बहुत सीरियस सवाल है मैं अभी रानी को कॉल लगाती हूं. 


काजोल से सोशल मीडिया पर फैंस ने कई अन्य सवाल भी किए. कुछ फैन्स ने एक्ट्रेस के करियर और फैमली को लेकर भी सवाल किए. एक फैन ने एक्ट्रेस की बेटी न्यासा देवगन को लेकर सवाल किया, कि क्यावह अपनी बेटी को वुमन एम्पावरमेंट को लेकर सीखाती हैं. काजोल ने इस पर कहा, मुझे कुछ सीखाने की जरुरत नहीं है, मैं खुद उससे सीखती हूं. 




बता दें रानी मुखर्जी और काजोल कजिन बहनें हैं. काजोल और रानी मुखर्जी के पिता सगे भाई हैं. दोनों ही एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपनी मेहनत से सफलता का मुकाम पाया है. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों में पर्सनली कुछ चीजों को लेकर बनती नहीं हैं. इसका क्या कारण है यह तो आज तक सामने नहीं आ पाया है. रानी और काजोल ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया, जिसमें से  हिट फिल्म कुछ-कुछ होता है भी थी. 


सारा अली खान की खूबसूरती का इंटरनेट पर छाया जादू, लद्दाख में अपने स्टनिंग अंदाज से बरपाया कहर 


बेबाक के बाद अब 'आवारा' हुईं उर्फी जावेद, शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप पहन शेयर किया ये वीडियो