एक्सप्लोरर
Advertisement
काजोल ने दिया बड़ा बयान, कहा- किसी एक्ट्रेस की फिल्म नहीं कमा सकती 500 करोड़
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'हेलीकॉप्टर एला' के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए काजोल ने कहा कि किसी अभिनेत्री की फिल्म सलमान की फिल्मों की तरह 500 करोड़ रुपये का कारोबार नहीं कर सकती.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'हेलीकॉप्टर एला' के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए काजोल ने कहा कि किसी अभिनेत्री की फिल्म सलमान की फिल्मों की तरह 500 करोड़ रुपये का कारोबार नहीं कर सकती.
हिंदी फिल्म उद्योग में पुरुष और महिला कलाकारों के बीच वेतन असमानता की बात लगातार चल रही है, और हाल के दिनों में कई अभिनेत्रियों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है.
इसी मुद्दे पर, काजोल ने कहा, "मुझे लगता है कि बॉक्स-ऑफिस संग्रह के साथ यह मुद्दा काफी हद तक बड़ा है और इसमें लिंग निश्चित रूप से मुद्दा है. लेकिन अगर आप देखें तो किसी अभिनेत्री की फिल्म 500 करोड़ रुपये का व्यवसाय नहीं कर सकती, जैसा कि सलमान खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करती है. अभिनेत्रियां फिल्मों की सफलता का अभिन्न हिस्सा भले हैं, लेकिन आखिरकार, यह एक व्यवसाय है."
यह पूछने पर कि क्या इस फिल्म का रीमेक संभव है. इस पर काजोल ने कहा, "मुझे लगता है कि इस फिल्म का रीमेक नहीं बनाया जा सकता." उन्होंने कहा, "यहां तक की उस समय में हमें नहीं पता था कि हमारी यह फिल्म अच्छी है या बुरी. ईमानदारी से कहूं तो हमने सिर्फ इस फिल्म में काम किया और यह रिलीज हुई."
उन्होंने कहा, "लेकिन इस फिल्म की सफलता इसलिए इतनी बड़ी थी क्योंकि लोगों ने इस फिल्म को पसंद किया था और वे इसे दूसरे ही स्तर पर ले गए थे." उन्होंने कहा, "हम ऐसे लोगों से भी मिले, जिन्होंने इस फिल्म को देखने के बाद शादी की और यह फिल्म उनकी अगली पीढ़ी ने भी देखी. इसलिए शाहरुख, आदि या अमरीश (पुरी) या मैं हम में से किसी को भी इसका श्रेय नहीं जाता."
काजोल का कहना है कि आजकल दर्शक अब फीमेल ओरिएंटेड फिल्मों को स्वीकार कर कर रहे हैं. 'हेलीकॉप्टर एला' 12 अक्टूबर को रिलीज होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion