एक्सप्लोरर
Advertisement
अजय देवगन ने किया प्रैंक तो काजोल ने कहा अब नहीं मिलेगी घर में एंट्री
अजय देवगन के ट्ववीट को कोट करते हुए काजोल ने अब सोशल मीडिया पर ही उन्हें जबरदस्त डांट लगाई है. काजोल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अब तुम्हाके प्रैंक स्टूडियो से बाहर आने लगे हैं इसलिए अब तुम्हें घर में एंट्री नहीं मिलेगी. बता दें कि अजय ने एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्विटर पर काजोल का नंबर शेयर किया था.
नई दिल्ली: अजय देवगन ने सोमवार को ट्विटर पर काजोल का व्हाट्सएप नंबर शेयर कर सनसनी मचा दी थी. हालांकि बाद में अजय ने ये साफ भी कर दिया था कि वो सही नहीं बल्कि गलत नंबर है. अजय ने ये सिर्फ एक प्रैंक किया था. लेकिन अजय का ये प्रैंक वाइफ काजोल को बहुत ज्यादा पसंद नहीं आया.
अजय देवगन के ट्ववीट को कोट करते हुए काजोल ने अब सोशल मीडिया पर ही उन्हें जबरदस्त डांट लगाई है. काजोल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अब तुम्हाके प्रैंक स्टूडियो से बाहर आने लगे हैं इसलिए अब तुम्हें घर में एंट्री नहीं मिलेगी. बता दें कि अजय ने एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्विटर पर काजोल का नंबर शेयर किया था.
अजय ने ट्वीट करते हुए लिखा , 'फिल्म सेट पर प्रैंक्स अब बहुत हुए, तो मैंने सोचा क्यों न काजोल जरा यहां पर तुम्हारे साथ कोई प्रैंक किया जाए.' इस ट्वीट के जवाब में काजोल ने लिखा, तुम्हारे प्रैंक्स स्टूडियो से बाहर आए अब तुम घर से बाहर जाओगे.
ऐसे किया था प्रैंक अजय ने एक ट्वीट में लिखा, 'काजोल अभी देश से बाहर हैं, उनसे इस नंबर 9820123300 पर कोऑर्डिनेट करें.' इसे देखते ही फैंस क्रेजी हो गए. कुछ ने इस पर एतजार किया तो कुछ ने इसका मजाक उड़ाया. अजय देवगन की इसे लेकर खूब ट्रोलिंग हुई कि आखिर वो अपनी पत्नी का नंबर पब्लिकली कैसे शेयर कर सकते हैं. चार घंटे तक लगातार मचे इस बवाल के बाद अब अजय देवगन ने बताया है कि ये सिर्फ एक मजाक था.Looks like your pranks are out of the studios now... But there is No Entry for them at home! ???? https://t.co/BJsBKW5jjD
— Kajol (@KajolAtUN) September 25, 2018
Kajol not in country.. co-ordinate with her on WhatsApp 9820123300.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 24, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion