नई दिल्ली: अजय देवगन ने सोमवार को ट्विटर पर काजोल का व्हाट्सएप नंबर शेयर कर सनसनी मचा दी थी. हालांकि बाद में अजय ने ये साफ भी कर दिया था कि वो सही नहीं बल्कि गलत नंबर है. अजय ने ये सिर्फ एक प्रैंक किया था. लेकिन अजय का ये प्रैंक वाइफ काजोल को बहुत ज्यादा पसंद नहीं आया.

अजय देवगन के ट्ववीट को कोट करते हुए काजोल ने अब सोशल मीडिया पर ही उन्हें जबरदस्त डांट लगाई है. काजोल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अब तुम्हाके प्रैंक स्टूडियो से बाहर आने लगे हैं इसलिए अब तुम्हें घर में एंट्री नहीं मिलेगी. बता दें कि अजय ने एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्विटर पर काजोल का नंबर शेयर किया था.

अजय ने ट्वीट करते हुए लिखा , 'फिल्म सेट पर प्रैंक्स अब बहुत हुए, तो मैंने सोचा क्यों न काजोल जरा यहां पर तुम्हारे साथ कोई प्रैंक किया जाए.' इस ट्वीट के जवाब में काजोल ने लिखा, तुम्हारे प्रैंक्स स्टूडियो से बाहर आए अब तुम घर से बाहर जाओगे.




ऐसे किया था प्रैंक

अजय ने एक ट्वीट में लिखा, 'काजोल अभी देश से बाहर हैं, उनसे इस नंबर 9820123300 पर कोऑर्डिनेट करें.' इसे देखते ही फैंस क्रेजी हो गए. कुछ ने इस पर एतजार किया तो कुछ ने इसका मजाक उड़ाया. अजय देवगन की इसे लेकर खूब ट्रोलिंग हुई कि आखिर वो अपनी पत्नी का नंबर पब्लिकली कैसे शेयर कर सकते हैं. चार घंटे तक लगातार मचे इस बवाल के बाद अब अजय देवगन ने बताया है कि ये सिर्फ एक मजाक था.