Kajol Get Mobbed: काजोल बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और हमेशा रहने वाली हैं. उनका बेबाक अंदाज फैंस को इतना पसंद आता है कि कई बार उनकी वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. उनके फैंस के लिए दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे आइकॉनिक है. ये फिल्म आज भी मुंबई के मराठा मंदिर में लगी हुई है. करियर के इस स्टेज पर वो कुछ ही फिल्में करती हैं. जिनका फैंस को इंतजार रहता है. 5 अगस्त को काजोल ने अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. काजोल से बर्थडे पर फैंस के मिलने की भीड़ लग गई थी.
काजोल 50 साल की हो गई हैं लेकिन वो आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन नए लुक में अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
फैंस से घिर गईं काजोल
काजोल मे अपने बर्थडे पर फैंस से मिलने का फैसला लिया. वो उनसे मिलने के लिए घर के बाहर भी गईं. थीं. जहां फैंस से इस तरह काजोल घिर गईं कि वो जल्दी से घर के अंदर आ गईं. जैसे ही फैंस से मिलने काजोल बाहर गईं तो फैंस उनके लिए ढेर सारे गिफ्ट्स लाए हुए थे. काजोल ने वो लिए और केक भी काटा. वो बाहर ज्यादा देर तक नहीं रहीं क्योंकि बहुत ज्यादा भीड़ हो गई थीं. काजोल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अजय देवगन ने लुटाया प्यार
काजोल के बर्थडे पर उनके पति अजय देवगन ने स्पेशल पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने काजोल के साथ कैंडिड फोटो शेयर करते हुए लिखा-आपकी हंसी संक्रामक है, आपका प्यार असीम है, और आपकी ऊर्जा... खैर, मैं अभी भी सोच रहा हूं! मेरी की गई सभी शरारतों के बावजूद, आप ही हैं जो हमारे जीवन में खुशियां लाते हैं. आज और हमेशा आपका जश्न मनाता हूं. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं काजोल.
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल जल्द ही फिल्म दो पत्ती में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वो इब्राहिम अली खान के साथ भी फिल्म में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: अरबाज खान की बर्थडे पार्टी में बेटी राशा संग पहुंचीं रवीना टंडन, टीवी की ये एक्ट्रेस भी आईं नजर