इस वजह से फिल्म 'बाज़ीगर' को याद कर रही हैं अभिनेत्री काजोल
जिस दौरान यह फिल्म रिलीज हुई थी उस वक्त शाहरुख खान के स्टाइलिंग से जुड़ी कई चीजें ट्रेंड में भी मसलन- उनका चश्मा उनका जूता इत्यादि. आज भी इस फिल्म को इसके डायलॉग्स "हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं" और इसके गानों के लिए याद किया जाता है.
![इस वजह से फिल्म 'बाज़ीगर' को याद कर रही हैं अभिनेत्री काजोल Kajol is remembering film Baazigar on its 26 anniversary इस वजह से फिल्म 'बाज़ीगर' को याद कर रही हैं अभिनेत्री काजोल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/12153916/11shahrukh-kajol-movies2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म 'बाजीगर' साल 1993 में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था, जो उस दौर में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म में शाहरुख विलेन के किरदार में थे और उनके साथ काजोल और शिल्पा शेट्टी भी थीं.
जिस दौरान यह फिल्म रिलीज हुई थी उस वक्त शाहरुख खान के स्टाइलिंग से जुड़ी कई चीजें ट्रेंड में भी मसलन- उनका चश्मा उनका जूता इत्यादि. आज भी इस फिल्म को इसके डायलॉग्स "हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं" और इसके गानों के लिए याद किया जाता है.
View this post on InstagramOops! still don’t have black eyes ???? ???? #26YearsOfBaazigar
इस फिल्म ने मंगलवार को अपने 26 साल पूरे कर लिए हैं और इसे सेलीब्रेट करने के लिए काजोल ने इंस्टाग्राम पर एक बुमेरांग वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में काजोल आंख मारते हुए नजर आ रही हैं जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "ऊप्स! काली आंखें तो अभी भी नहीं है. #बाजीगरके26साल."
'बाजीगर' वह पहली सुपरहिट फिल्म है जिसमें शाहरुख और काजोल ने पहली बार एक-दूसरे के साथ काम किया था और यही वह फिल्म है जिससे शिल्पा शेट्टी ने अपना डेब्यू किया था. यह फिल्म काफी हद तक साल 1991 में आई थ्रिलर फिल्म 'ए किस बिफोर डाइंग' पर आधारित है. फिल्म में राखी और जॉनी लीवर भी मुख्य किरदारों में थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)