Tanuja Slapped By Director: काजोल की गिनती बॉलीवुड की मशहूर अदाकाराओं में होती हैं. काजोल ने 90 के दशक में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. आगे जाकर वे बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हुईं. वैसे आपको बता दें कि काजोल को घर में शुरू से ही फिल्मी बैकग्राउंड मिला था.
काजोल के दिवंगत पिता शोमू मुखर्जी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर थे. जबकि काजोल की मां तनुजा भी अपने दौर की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं. तनुजा ने कई फिल्मों में काम किया और कई टॉप एक्टर्स संग स्क्रीन शेयर की. हालांकि एक बार तनुजा को सेट पर एक डायरेक्टर ने जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया था. आइए जानते हैं कि तनुजा को आखिर किस डायरेक्टर ने और क्यों थप्पड़ जड़ दिया था.
किदार शर्मा ने मारा था तनुजा को थप्पड़
तनुजा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस में से एक हैं. उनका जन्म 23 सितंबर 1943 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1960 में आई फिल्म 'छबीली' से की थी. तब एक्ट्रेसकी उम्र 17 साल थी. बता दें कि तनुजा को पहली ही फिल्म के सेट पर किदार बने थप्पड़ मार दिया था.
पहली ही फिल्म के सेट पर तनुजा काफी हंसी मजाक करती थीं. लेकिन किदार एक्ट्रेस की इन हरकतों के खिलाफ थे. एक बार तनुजा को एक सीन के दौरान रोना था तब भी एक्ट्रेस लगातार हंस रही थीं. ये बात किदार को पसंद नहीं आई और उन्होंने सेट पर ही सबके सामने तनुजा को थप्पड़ मार दिया था.
फिर मां ने भी मारा था तनुजा को चांटा
सेट पर हुई घटना के बाद तनुजा ने ये बात अपने घर जाकर अपनी मां को बताई थी. लेकिन उन्हें मां ने भी थप्पड़ मार दिया था. लेकिन इन घटनाओं से तनुजा ने एक बड़ा सबक लिया था. इसके बाद वे अपने काम को लेकर बेहद अनुशासित रहने लगी थीं.
दो बेटियों की मां हैं तनुजा
तनुजा ने फिल्म डायरेक्टर शोमू मुखर्जी से साल 1973 में शादी की थी. तब वे 30 साल की थी. शादी के बाद शोमू और तनुजा दो बेटियों काजोल और तनीषा के पैरेंट्स बने थे. काजोल ने मां की तरह ही इंडस्ट्री में नाम कमाया. जबकि तनीषा मुखर्जी ने भी बॉलीवुड में काम किया. लेकिन वे कामयाब नहीं हुईं.
यह भी पढ़ें: पति की कॉल डिटेल निकलवाकर इस एक्ट्रेस ने मचा दिया था बवाल, जानें अब कहां है जॉन-इमरान की ये हीरोइन?