गर्लफ्रेंड ने ही किया था बॉयफ्रेंड के सौतेले बाप का मर्डर, क्लाइमैक्स ने सभी को दिया था चौंका, 9 करोड़ में बनी इस फिल्म ने की थी बंपर कमाई
Shocking Climax Movie: बॉलीवुड में कई मर्डर मिस्ट्री बनी हैं लेकिन इस फिल्म का कोई तोड़ नहीं है. इस फिल्म का क्लाइमैक्स देखकर हर कोई चौंक गया था.
Shocking Climax Movie: बॉलीवुड में कई मर्डर मिस्ट्री फिल्में हैं जिन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था. उसमें शम्मी कपूर की तीसरी मंजिल से लेकर आमिर खान की तलाश शामिल हैं. अगर आपको भी मर्डर मिस्ट्री पसंद है तो इस लिस्ट में एक और फिल्म शामिल कर लीजिए. इस फिल्म का क्लाइमैक्स देखकर हर कोई चौंक गया था. जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं तो राजीव राय के डायरेक्शन में बनीं गुप्ता है. इस फिल्म में तीन सुपरस्टार्स ने साथ में काम किया था. बॉबी देओल, मनीषा कोइराला और काजोल लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म के आखिर में जब मर्डरर का पता चला था तो सभी ने अपना सिर पकड़ लिया था.
गुप्त फिल्म की कहानी की बात करें इसमें बॉबी देओल पर अपने सौतेल पिता के मर्डर का आरोप में जेल जाते हैं. खुद को जेल से बाहर निकालने के लिए उन्हें उनकी गर्लफ्रेंड और बेस्टफ्रेंड मदद करती है. बॉबी की गर्लफ्रेंड काजोल और बेस्टफ्रेंड मनीषा कोइराला थीं. तीनों मिलकर एक मिशन प्लान करते हैं.
क्लाइमैक्स ने चौंका दिया था
गुप्त के क्लाइमैक्स की बात करें तो इसे सभी ने चौंका दिया था. फिल्म के क्लाइमैक्स में पता चलता है कि बॉबी देओल की गर्लफ्रेंड काजोल ने ही उसके सौतेले पिता का मर्डर किया था. इस फिल्म के शानदार क्लाइमैक्स की वजह से ये सुपरहिट साबित हुई थी. गुप्त 9 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने वर्ल्डवाइड 33 करोड़ का कलेक्शन किया था.
इस फिल्म के लिए काजोल को नेगेटिव रोल के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था. फिल्म का म्यूजिक हसीनों का मेला, मुश्किल बड़ा ये प्यार है, मेरे ख्वाबों में तू और ये प्यार क्या है जैसे सॉन्ग के साथ चार्टबस्टर बन गया.
गुप्त में जीव ओम पुरी, कुलभूषण खरबंदा, परेश रावल, दलीप ताहिल, प्रेम चोपड़ा, सदाशिव अमरापुरकर, शरत सक्सेना, मुकेश ऋषि और प्रिया तेंदुलकर भी अहम किरदार निभाते नजर आए थे. फिल्म में हर एक्टर की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी.
ये भी पढ़ें: Anant Radhika की हल्दी सेरेमनी में उमड़ा बॉलीवुड, सलमान से लेकर रणवीर और सारा-जाह्नवी तक ने महफिल में जमाई रौनक