'मेरा प्लेन क्रैश हो गया है और मैं मर गई हूं', जब Kajol की मां के पास गया था एक्ट्रेस को लेकर ऐसा कॉल
The Great Indian Kapil Show 2: काजोल को द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2 के लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया. काजोल ने यहां पर कई सारे खुलासे किए.
The Great Indian Kapil Show 2: कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2 काफी चर्चा में बना हुआ है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में फिल्म दो पत्ती की कास्ट काजोल, कृति सेनन और शहीर शेख नजर आने वाले हैं. कनिका ढिल्लों भी साथ में नजर आईं. शो में खूब मस्ती धमाल हुआ. शो में कपिल ने काजोल से उनके बारे में उड़ी सबसे अजीब अफवाह के बारे में पूछा था.
जब काजोल की मां के पास गया था कॉल
इस पर काजोल ने कहा- मैंने खुद को कभी गूगल नहीं किया, क्योंकि अगर कुछ अजीब होगा तो लोग मुझे कॉल और मैसेज करके बता देंगे. देख अजीब न्यूज निकली है. तो कपिल ने पूछा क्या अजीब न्यूज. फिर काजोल ने कहा पहर 5-10 साल में खबर आती है कि मैं मर गई हूं. ये कई बार हो चुका है, सोशल मीडिया आने से पहले भी. एक बार किसी ने मेरी मां को कॉल किया और कहा कि प्लेन क्रैश हो गया है और मैं मर गई हूं. उन दिनों में कोई सोशल मीडिया नहीं था. तो मेरी मां को मेरे कॉन्टैक्ट करने तक इंतजार करना पड़ा था. तो ये कई बार हुआ है. हाल ही में भी शायद एक वीडियो वायरल हुआ था कि मैं मर गई हूं.
View this post on Instagram
इस पर कृति ने कहा- ये बहुत ही ज्यादा खराब है.
शो में कपिल ने काजोल संग मस्ती भी की. कपिल ने पूछा- कालोज मैम आप दो पत्ती में कॉप का रोल प्ले कर रही हैं तो क्या अजय सर ने आपको कोई टिप्स दी है, जैसे आता माझी सटक ली? तो काजोल ने कहा- वो अपने पति अजय से कोई सलाह नहीं लेती हैं. तो कपिल ने पूछा क्यों तो उन्होंने मजाक में कहा- क्योंकि मैंने ही उन्हें सिंघम के लिए ट्रेन किया था. आप भूल गए क्या?
ये भी पढ़ें- कौन हैं रचेल गुप्ता, जो बनीं मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज सजाने पहली इंडियन?