Watch: पहले काटा रिबन, फिर झुककर दहलीज को किया सलाम... लोनावला के घर में Kajol ने बहन तनीषा और मां तनुजा संग ली एंट्री
Kajol: काजोल और तनीषा अपनी मां तनुजा को उनके लोनावला घर ले गई थीं. इस दौरान तीनों अपने घर के नए लुक को देखकर बहुत खुश हुईं. तीनों ने घर के अंदर शूज उतारकर एंट्री की.

Kajol Took Mom Tanuja to Lonavala Home: ‘सलाम वेंकी’ एक्ट्रेस काजोल (Kajol) अपनी छोटी बहन तनीषा (Tanishaa) और मां तनुजा (Tanuja) के बेहद करीब हैं. तीनों अक्सर कई इवेंट्स में एक साथ स्पॉट की जाती हैं. वहीं काजोल सोशल मीडिया पर भी मां और बहन के साथ तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं. वहीं दोनों बहने अपनी मां का भी पूरा ख्याल रखती हैं. इन सबके बीच काजोल और तनीषा मुखर्जी आठ महीने के बाद अपनी मां, वेटरेन एक्ट्रेस तनुजा को अपने लोनावला वाला घर देखने के लिए ले गईं. तनीषा ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक छोटी सी क्लिप पोस्ट की, जिसमें उन्होंने तनुजा को बदला हुआ घर दिखाया.
तनुजा, काजोल और तनिषा ने गेट पर लगा रिबन काटाो
वीडियो की शुरुआत में घर के गेट के पास कुछ लोगों के खड़े होने से होती है. गेट के पास एक रेड रिबन भी लगा हुआ नजर आता है. इसके बाद काजोल, तनीषा मुखर्जी और तनुजा अपने पपी के साथ एक कार में वहां पहुंचते हैं और फिर तीनों हंसते हुए रिबन काटती नजर आती हैं. इसके बाद तीनों सामने वाले यार्ड में टहलती हुई भी नजर आती हैं.
शूज उतारकर तीनों ने घर में की एंट्री
घर में एंट्री करने से पहले तनुजा अपने फुटवियर्स उतार देती हैं और काजोल और तनीषा उनके पीछे-पीछे चलती नजर आती हैं. वेटरेन एक्ट्रेस इसके बाद झुककर घर के फर्श को हाथ से छूती हैं और फिर माथे से लगाती हैं. दोनों बहनें भी ऐसा ही करती हैं. जैसे ही उन्होंने चारों ओर देखा, काजोल ने तनीषा को पीछे से गले लगा लिया. उन्होंने मुस्कुराते हुए तस्वीरें भी क्लिक कराई. वहीं इस दौरान तनुजा ब्लैक, व्हाइट और रेड एथनिक वियर ने नजर आईं. जबकि काजोल ने ग्रीन कलर का टॉप और ग्रे पैंट कैरी की थी. वहीं तनिषा ने लाल रंग का सूट पहना हुआ था. तीनों ने डार्क सनग्लासेज भी लगाए हुए थे.
View this post on Instagram
तनीषा इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं फैमिली के साथ तस्वीरें
बता दें कि तनीषा मुखर्जी अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने फैमिली मेंबर्स के साथ तस्वीरें और पोस्ट शेयर करती रहती हैं. काजोल की आखिरी फिल्म सलाम वेंकी के प्रीमियर से पहले, उन्होंने तनुजा के साथ एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, "सलामवेंकी प्रीमियर आज रात. इसके लिए बहुत एक्साइटेड हूं. अपनी अमेजिंग बहन के शानदार परफॉर्मेंस और इतना स्ट्रॉन्ग मैसेज देने वाली फिल्म बनाने के साहस के लिए मुझे अपनी बहन पर बहुत प्राउड है. लव यू बेबी @काजोल."
काजोल जल्द वेब सीरीज में आएंगी नजर
काजोल को आखिरी बार ‘सलाम वेंकी’ में विशाल जेठवा, राहुल बोस, राजीव खंडेलवाल, प्रकाश राज और अहाना कुमरा के साथ लीड रोल में देखा था. इस फिल्म में आमिर खान का कैमियो भी था. ‘सलाम वेंकी’ को रेवती ने डायरेक्ट किया है और ये फिल्म 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसी के साथ बता दें कि काजोल जल्द ही वेब सीरीज ‘द गुड वाइफ’ में भी दिखाई देंगी, जो इसी नाम के अमेरिकी कोर्ट रूम ड्रामा का इंडियन एडेप्टेशन है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

