Kajol-Ajay Devgn Wedding: बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस काजोल अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. बहुत जल्द फिल्म 'सलाम वेंकी' के जरिए काजोल सिल्वर स्क्रीन पर अपना जलवा बिखरेती हुईं नजर आएंगी. अक्सर देखा गया है कि काजोल फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलकर बात करती हैं. इस बीच सलाम वेंकी के प्रमोशन के दौरान काजोल ने बताया है कि सुपरस्टार अजय देवगन से शादी के बाद किस तरह से उनका वजन तेजी से बढ़ता चला गया. 


शादी के बाद बहुत मोटी हो गई थी- काजोल


इन दिनों काजोल अपनी आने वाली फिल्म 'सलाम वेंकी' के जबरदस्त प्रमोशन में लगी हुईं हैं. इस बीच सिद्धार्थ आलम्बायन को दिए एक इंटरव्यू में काजोल ने ये खुलासा किया है कि बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन से शादी के बाद उनका वजन बड़ी ही तेजी से बढ़ा. दरअसल काजोल बंगाली फैमिली से नाता रखती हैं, जबकि अजय देवगन पंजाबी परिवार से आते हैं.


ऐसे में काजोल ने बताया है, '24 फरवरी 1999 में मेरी और अजय की शादी हुई थी. शादी के दो महीने के बाद मेरा वजन 8 किलो से ज्यादा बढ़ गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मेरी ससुराल में हर रोज सुबह नाश्ते के वक्त गोभी के पराठें, पनीर के पराठें, आलू के पराठें आदि मौजूद रहते थे. इतना ही नहीं उनके चारों ओर मक्खन की मोटी परत हुआ करती थी. उस समय मैं डाइटिंग का डी भी नहीं जानती थी और ऐसा खाना खाकर यकीनन मेरा वजन बढ़ना तय था और शादी के बाद मैं बहुत मोटी हो गई थी.'










ससुराल वालों को खिलाई मछली


बंगाली फैमिली की लड़की होने के नाते काजोल ने अपने ससुराल वालों को मछली खाना सिखाया. काजोल ने बताया कि 'मेरी सास वीना देवगन और मैं घर में मछली खाते हैं. मेरे सुसराल में कोई भी मछली खाना नहीं जानता था, मेरे आने से वहां बदलाव शुरू हुआ. घर में खाना खाते वक्त में स्टाइलिश मेकअप में नहीं बैठते हैं. बल्कि हम भी आम लोगों की तरह हाथ से खाना का स्वाद लेते हैं.' काजोल के इस इंटरव्यू से पता चलता है कि वह खाने का काफी शौकीन हैं.


यह भी पढ़ें- जब शूटिंग के दौरान Rajesh Khanna ने मार दी थी अपने को-एक्टर को लात, दोबारा नहीं किया साथ काम, दोस्ती भी टूटी