हनीमून पर अजय देवगन को आने लगी थी घर की याद, काजोल ने किया था खुलासा
When Ajay Devgn Got Homesick: काजोल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अजय देवगन को हनीमून पर घर की याद आने लगी थी. जिसके बाद वो जल्दी घर वापस आ गए थे.
![हनीमून पर अजय देवगन को आने लगी थी घर की याद, काजोल ने किया था खुलासा Kajol revealed Ajay Devgn got homesick after 40 days of their two-month honeymoon हनीमून पर अजय देवगन को आने लगी थी घर की याद, काजोल ने किया था खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/06/e6271cfe87591b91e18cc5b6ce4a4fb11717637548494355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
When Ajay Devgn Got Homesick On Honeymoon: काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं. दोनों एक-दूसरे से जितना प्यार करते हैं उतनी ही एक-दूसरे की टांग खिंचाई करने का मौका नहीं छोड़ते हैं. काजोल अजय को अक्सर परेशान करती रहती हैं. जिसकी वजह से दोनों के बीच हमेशा प्यार बना रहता है. ये कपल दो बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं. काजोल और अजय साल 1999 में शादी के बंधन में बंधे थे. काजोल अक्सर अपने रिश्ते के बारे में खुलासे करती रहती हैं. एक बार उन्होंने बताया था कि अजय को हनीमून पर घर की याद आने लगी थी जिसकी वजह से वो अपनी ट्रिप के बीच में ही वापस आ गए थे.
काजोल और अजय के दो बच्चे निसा और युग है.जहां निसा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है वहीं युग इन सब चीजों से दूरी ही बनाए रखते नजर आते हैं. काजोल ने बताया था कि दो महीने के हनीमून से वो 40 दिन में ही वापस आ गए थे.
घर की याद आने लगी थी
कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में एक बार काजोल ने इस हनीमून ट्रिप का खुलासा किया था. काजोल ने बताया था उन्होंने 2 महीने का हनीमून प्लान किया था. शादी से पहले जब उन्होंने अजय से पूछा था कि क्या वो उन्हें ले चलेंगे तो उन्होंने हां कर दिया था लेकिन जब वो घूमने गए तो अजय को घर वापस आना था क्योंकि वो बीमार हो गए थे. काजोल ने कहा- 'वो अजय के लिए टेस्ट था. मैंने उनसे पूछा क्या तुम मुझसे सच में शादी करना चाहते हो? अगर सच में करना चाहते हो तो मुझे इस हनीमून पर लेकर जाना पड़ेगा. लेकिन हनीमून के आखिरी तक वो थक गए थे. उन्हें घर की याद आ रही थी. 40 दिन के बाद अजय कह रहे थे मैं थक गया हूं मुझे बुखार है. उन्हें घर की याद आ रही थी. तब मैंने कहा ठीक है वापस चलो.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन आखिरी बार फिल्म शैतान में आर माधवन के साथ नजर आए थे. वो जल्द ही सिंघम अगेन, रेड 2 और दे दे प्यार दे 2 में नजर आने वाले हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)