Kajol-Ajay Devgn Love Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने एक चैट शो के दौरान अपने और अजय देवगन (Ajay Devgn) के रिश्ते पर बात की है. काजोल ने बताया कि शादी के ख्याल से भी वह चिढ़ जाती थीं. शादी के वह सख्त खिलाफ थीं लेकिन जब वह अजय देवगन से मिलीं तो उनकी पूरी सोच बदल गई. काजोल ने बताया कि वह उनकी पर्सनैलिटी से काफी इंप्रेस हो गईं थीं. अजय देवगन एकदम जमीन से जुड़े और उनकी सोच में स्थिरता ने उन्हें काफी बदल दिया है. 


काजोल ने एक चैट शो के दौरान ट्विंकल खन्ना से बात करते हुए बताया कि 'वह एक ऐसी इंसान थी जो कभी शादी नहीं करना चाहती थीं.' काजोल ने बताया कि उन्हें लगता था 'वह उन लोगों में से है जिनके सिर पर बंदूक रखकर शादी कराई जाएगी और कहा जाएगा शादी करो नहीं तो तुम्हारा सिर उड़ा देंगे.' 


काजोल ने चैट शो में बताया कि 'जब वह अजय से मिलीं तो उनकी सोच में स्थिरता आई. वह बहुत ही जमीनी व्यक्ति हैं. वह एक दीवार की तरह हैं, एक पत्थर, जिनमें उन्हें विश्वास हुआ.' काजोल ने बताया कि यह 'वह जानती हैं कि वह उन्हें कभी नहीं छोड़ेंगे और वह भी उन्हें नहीं छोड़ना चाहतीं.' काजोल ने अपने रिश्ते को लेकर कहा कि 'उन्हें बहुत जल्दी एक सही व्यक्ति मिल गया था.'  






काजोल और अजय देवगन पहली बार फिल्म हलचल (1995) के सेट पर मिले थे. काजोल और अजय का प्यार पहली नजर वाला नहीं था. बल्कि काजोल को अजय लाउड और घमंडी लगे थे. काजोल और अजय ने काफी समय बाद डेटिंग शुरू की और चार साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने 1991 में शादी कर ली. काजोल और अजय ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. 'इश्क', 'प्यार तो होना ही था' और 'राजू चाचा' से लेकर 'तान्हा जी' में काजोल-अजय की जोड़ी ने फैंस के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है. 


ये भी पढ़ें: Kapil Sharma Comedy Video: Madhuri Dixit ने खोली Anil Kapoor की पोल ! बात जानकर नहीं कर पाएंगे हंसी कंट्रोल 


जानें Rishi Kapoor और Neetu Singh की लव स्टोरी, इनकी शादी में ये एक्ट्रेस लग रही थी बेहद खूबसूरत