Ajay Devgn से शादी का फैसला Kajol के लिए क्यों था मुश्किल, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में किया खुलासा
Kajol: काजोल ने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के मुश्किल फैसलों के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि अजय देवगन से शादी करने का फैसला भी उनके लिए बहुत मुश्किल था.
Kajol: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल जल्द नेटफ्लिक्स की 'लस्ट स्टोरीज 2' (Lust Stories 2) और डिजनी + हॉटस्टार की वेब सीरीज 'द ट्रायल: प्यार, कानून धोखा' (The Trial – Pyaar, Kaanoon Dhokha) में नजर आएंगी. इस सीरीज में वह वकील की भूमिका निभा रही हैं. काजोल ने एक इंटरव्यू में अजय देवगन से अपने शादी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ने के अपने फैसले पर बात की.
काजोल ने साल 1999 में एक्टर अजय देवगन से शादी की थी. उस समय वह अपने करियर की बुलंदी पर थीं. IANS को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि करियर की बुलंदी पर शादी करने का फैसला उनके लिए कठिन था क्योंकि उस समय शादी के बाद हरोइनों का करियर खत्म माना जाता था. उन्होंने इंटरव्यू में कहा- ''मुझे अपनी जिंदगी में कई कठिन फैसले लेने पड़े. जैसे कि मैंने अपने करियर की बुलंदी पर शादी कर ली, फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइन कर ली. फिल्म इंडस्ट्री में मेरे आने के फैसले ने मेरी जिंदगी बदल दी. पहले मैं संकोच में थी कि मुझे फिल्म इंडस्ट्री में आना है या नहीं.''
View this post on Instagram
पापा ने फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइन करने से पहले दी थी ये सलाह
काजोल ने आगे बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले उनके पापा से उन्हें यह फैसला सोच समझकर लेने को कहा था. उनका कहना था कि एक बार आप इस इंडस्ट्री से जुड़ जाएंगी तो इसका नाम कभी आपसे अलग नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा- ''हालांकि मैं सोचती थी कि मैं जब चाहूं इससे अलग हो जाऊंगी, लेकिन मैं गलत थी. समय के साथ पता चल गया कि पापा सही थे.''
'द ट्रायल' की स्क्रिप्ट पसंद आई
'द ट्रायल' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि उन्होंने इसकी ओरिजिनल सीरीज द गुड BEfh देखी है और उन्हें बहुत पसंद भी आई है. उन्होंने कहा था- ''कैरेक्टर बहुत शानदार था. हालांकि इसे हिंदी में बनाए जाने को लेकर मेरे मन में सवाल थे, लेकिन जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो मेरा डर दूर हो गया. इसे बहुत अच्छी तरह से लिखा गया है.''
View this post on Instagram
'द ट्रायल' डिजनी + हॉटस्टार पर 14 जुलाई से स्ट्रीम होगी. फिल्म में काजोल के साथ जीशू सेनगुप्ता, शीबा चड्ढा, कुबरा सैट, गौरव पांडे जैसे कलाकार भी हैं.
यह भी पढ़ें: