Kajolऔर Saif Ali Khan को सेट पर थप्पड़ मारना चाहती थीं सरोज खान, कहा था- तुम लोग बहुत बदतमीज हो
Kajol: काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया कि कोरियोग्राफर सरोज खान उन्हें और सैफ अली खान को फिल्म के सेट पर थप्पड़ मारना चाहती थीं. जानिए क्या थी वजह...
Kajol: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर खूब चर्चा में हैं. उनकी 'लस्ट स्टोरीज 2' इस महीने की 29 तारीख को रिलीज होगी. वहीं अगले महीने डिजनी+हॉटस्टार की सीरीज 'द ट्रायल' में वह वकील की भूमिका में नजर आएंगी. काजोल ने एक इंटरव्यू में अपनी पुरानी फिल्मों का किस्सा सुनाते हुए कहा कि उन्हें शर्माना और सेक्सी लगना नहीं आता.
रेडियो नशा से बातचीत में काजोल ने साल 1994 में आई नरेश मलहोत्रा की फिल्म 'ये दिललगी' के गाने 'होठों पर बस तेरा नाम है' का जिक्र करते हुए बताया कि गाने की शूटिंग के दौरान वह और सैफ इतना हंसते थे कि कोरियोग्राफर सरोज खान उन्हें डांटने लगती थीं.
सरोज खान हमें थप्पड़ मारना चाहती थीं
उन्होंने कहा- ''मेरे पास दो चीजें नहीं हैं- सेक्सी और शर्म. जब कोई मुझे कहता है- शरमाना है तो मैं उनसे पूछती हूं कि यह क्या होता है? जब वो मुझे दिखाते हैं तो मैं कहती हूं- अच्छा, आंख नीची करनी है. मुझमें इमोशन नहीं है, लेकिन अगर कोई मुझे कर के बताए कि शरीर को कैसे घुमाना है तो उतना मुझे समझ आता है. आपको जानना चाहिए कि सरोज जी हमें कितनी बार थप्पड़ मारना चाहती थीं. सैफ और मैं हंसे ही जा रहे थे. सरोज जी कहती थीं- तुम लोग बहुत बदतमीज बच्चे हो. मैं कुछ हद तक यह सब कर लेती हूं, लेकिन आगे मैं कह देती हूं कि एडिट में संभाल लेना, क्लोज अप ले लो.''
लस्ट पर क्या बोलीं काजोल
लस्ट पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि लस्ट वो होता है, जिसकी आपको तुरंत जरूरत होती है. जैसे खाने के लिए लस्ट. मुझे लगता है कि लस्ट को लेकर सबकी अपनी सोच है और सब अपने-अपने तरीके से उस पर रिएक्ट करते हैं.
View this post on Instagram
लस्ट स्टोरीज 2
'लस्ट स्टोरीज 2' की बात करें तो यह छोटी-छोटी चार कहानियों का कलेक्शन है, जिसमें काजोल के अलावा नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, मृणाल ठाकुर, कुमुद मिश्रा, अमृता सुभाष, तिलोतमा और अगंद बेदी भी हैं. अमित आर शर्मा, आर बाल्की, सुजॉय घोष और कोंकणा सेनशर्मा ने डायरेक्ट किया है. लस्ट स्टोरीज का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज हुआ था. लस्ट स्टोरीज के दोनों ही पार्ट को RSVP के रॉनी स्क्रूवाला और आशी दुआ की फ्लाइंग यूनिकॉर्न एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.
यह भी पढ़ें: -