Kajol AI Photo: बेटी न्यासा की कॉपी लग रही हैं काजोल, एक्ट्रेस ने शेयर की AI जेनेरेटेड तस्वीर
Kajol Shared AI Photo: काजोल ने अपनी एआई जेनेरेटेड फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ काजोल ने एक कैप्शन लिखा है और अपनी बेटी न्यासा देवगन को भी टैग किया है.
![Kajol AI Photo: बेटी न्यासा की कॉपी लग रही हैं काजोल, एक्ट्रेस ने शेयर की AI जेनेरेटेड तस्वीर Kajol shared her AI generated photo on instagram said looks like Nyasa Devgan Kajol AI Photo: बेटी न्यासा की कॉपी लग रही हैं काजोल, एक्ट्रेस ने शेयर की AI जेनेरेटेड तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/17/0d18628e6dd2b5dd94439c1b2c95c3d41684314721187646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kajol Shared AI Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल सोशल मीडिया पर काफा एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी या अपनी जिंदगी से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. खासतौर पर वो अहम मुद्दों पर अपनी राय रखती नजर आती हैं. हालांकि काजोल ज्यादाकर फनी पोस्ट्स करती हैं जो उनके फैंस को अच्छा भी लगता है. इसी सिलसिले में अब काजोल ने अपनी एक फोटो शेयर की है जिसे लेकर वो सुर्खियों में आ गई हैं. इस तस्वीर को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उसपर अपनी राय भी दे रहे हैं.
दरअसल काजोल ने अपनी एआई जेनेरेटेड फोटो शेयर की है. इस फोटो में काजोल काफी सीरियस लुक देती नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ काजोल ने एक कैप्शन भी लिखा है. काजोल ने लिखा, 'एआई और मैं... कोई अंदाजा है कि मैं किसकी तरह दिखती हूं (जवाब वो शख्स है जिसे टैग किया गया है) बहुत सारे आई रोल हैं और पर्याप्त इमोजी नहीं हैं...'
View this post on Instagram
इस शख्स को किया पोस्ट में टैग
काजोल ने जिस शख्स को अपने पोस्ट में टैग किया है वो कोई और नहीं बल्कि उनकी बेटी न्यासा देवगन हैं. इस फोटो और कैप्शन के साथ काजोल ने यह बताने की कोशिश की है कि वो अपनी बेटी न्यासा की तरह दिखती हैं. काजोल की इस पोस्ट पर फैंस खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं और खूब प्यार लुटा रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों ने काजोल के न्यासा जैसा दिखने की बात पर असहमति जताई है.
न्यासा के साथ खूबसूरत बॉन्ड शेयर करती हैं काजोल
बता दें कि काजोल अक्सर अपनी बेटी से साथ खूबसूरत बॉन्ड शेयर करती दिखाई देती हैं. पिछले महीने ही काजोल ने बेटी न्यासा के जन्मदिन पर उसके साथ एक तस्वीर शेयर की और महमोहक कैप्शन भी लिखा था. काजोल ने लिखा था, 'हमेशा यहीं हम और हमारी कहानी है, तुम्हारे सेंस ऑफ ह्यूमर और दिमाग को प्यार करती हूं और तुम्हारा ओह सो वेरी स्वीट हार्ट.. लव यू टू बिट्स बेबी गर्ल और तुम हमेशा मुस्कुराती रहो और हमेशा मेरे साथ हंसो.'
ये भी पढ़ें: The Kerala Story: इंडिया के बाद अब यूके में धमाल मचाएगी 'द केरला स्टोरी', अदा शर्मा ने जाहिर की एक्साइटमेंट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)