Pyaar Kiya Toh Darna Kya: सलमान खान की 'प्यार किया तो डरना क्या' के 25 साल हुए पूरे, काजोल ने शेयर किया ये स्पेशल पोस्ट
Kajol PKTDK: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की सुपरहिट फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' की रिलीज के 25 साल पूर हो गए हैं. इस मौके पर काजोल ने एक स्पेशल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
Pyaar Kiya Toh Darna Kya 25th Year: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस काजोल और सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' भला किसकी फेवरेट नहीं होगी. 27 मार्च यानी आज के ही दिन साल 1998 में काजोल और सलमान की ये धमाकेदार फिल्म रिलीज हुई थी और तब से लेकर अब तक हर कोई 'प्यार किया तो डरना क्या' की तारीफ करता हुआ नजर आ जाएगा. इस बीच 'प्यार किया तो डरना क्या' की रिलीज के 25 साल पूरे होने के मौके पर काजोल ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है.
'प्यार किया तो डरना क्या' के 25 साल पूरे
आज ही के दिन 25 साल पहले मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर सोहेल खान के डारेक्शन में फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' बनी. आलम ये रहा है कि ये फिल्म उनके भाई सुपरस्टार सलमान खान के करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक साबित हुई. दर्शकों ने 'प्यार किया तो डरना क्या' को काफी पसंद किया और आज भी लोग इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं. इस बीच 'प्यार किया तो डरना क्या' की 25वीं एनिवर्सरी पर काजोल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है.
इस पोस्ट में काजोल ने 'प्यार किया तो डरना क्या' के सॉन्ग 'तुम पर हम हैं अटके' को शामिल किया है. वीडियो के कैप्शन में कालोज में लिखा है कि- 'यह फिल्म सही मायने में 90 के दशक की फीलिंग्स और इससे भी ज्यादा है. शानदार म्यूजिक, स्ट्रेट हेयर स्टाइल को न भूलें, सभी चीजों से भरा, इसको लेकर अच्छा महसूस करें. जिनके काम के दम पर ये कामयाब बनी.'
View this post on Instagram
सलमान और काजोल ने जीता सबका दिल
फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' में सलमान खान और काजोल की जोड़ी ने सबका दिल जीता. इससे पहले ये दोनों कलाकार कई फिल्मों में नजर आए, लेकिन एक साथ एक फिल्म में काजोल और सलमान की जोड़ी 'प्यार किया तो डरना क्या' में ही दिखी. सलमान खान और काजोल के अलावा इस मूवी में हिंदी सिनेमा के कलाकार धर्मेंद्र, अरबाज खान, अंजला जावेरी, किरण खेर और अशोक सर्राफ भी अहम भूमिकाओं में मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- Ram Charan ने अपने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, कियारा के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म का टाइटल किया रिवील