बॉडी शेमिंग पर बोलीं काजोल, सबका अपना व्याक्तित्व है
काजोल का कहना है कि लोगों को सौंदर्य के लिए मानक निर्धारित करना बंद करना होगा क्योंकि हर शख्स खूबसूरत है और उसका अपना व्यक्तित्व है.
![बॉडी शेमिंग पर बोलीं काजोल, सबका अपना व्याक्तित्व है kajol speaks on body shaming बॉडी शेमिंग पर बोलीं काजोल, सबका अपना व्याक्तित्व है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/24063313/kajol.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: अभिनेत्री काजोल हाल ही में एक इवेंट में जाते समय मॉल में गिर गई थीं. इसके बाद से फैंस को उनकी काफी चिंता हो गई थी. अब काजोल ने बॉडी शेमिंग को लेकर अपनी राय सभी के के साथ साझा की है. काजोल का कहना है कि लोगों को सौंदर्य के लिए मानक निर्धारित करना बंद करना होगा क्योंकि हर शख्स खूबसूरत है और उसका अपना व्यक्तित्व है.
काजोल ने महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाइंग करने और बॉडी शेमिंग पर अपना रुख रखते हुए मीडिया को बताया, "इस पर मेरा रुख यह है कि हमें इस तरह के मानक निर्धारित करने बंद करने होंगे और इन चीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना होगा. मुझे लगता है कि हर शख्स खूबसूरत है और उसका अपना व्यक्तित्व है. जिस दिन हम हमारी खूबसूरती देखना शुरू कर देंगे, दूसरे भी इसे देखना शुरू कर देंगे."
काजोल ने आगे कहा कि वह काफी व्यस्त रहती हैं. उन्होंने कहा, "मैं परिवार और अपने काम में व्यस्त हूं. मैं एक फिल्म कर रही हूं, बहुत सारे विज्ञापन कर रही हूं और भी कई चीजें कर रही हूं. जिस तरह से मेरी जिंदगी में चीजें हो रही हैं, मैं उससे खुश हूं." काजोल ने डिज्नी पिक्सर की फिल्म 'इनक्रेडिबल्स 2' के हिंदी संस्करण में हेलेन पार के किरदार को अपनी आवाज दी है.
निक जोनास संग डिनर डेट पर जाने के लिए प्रियंका ने सिर्फ आउटफिट पर किया 8.8 लाख का खर्च
इसके साथ ही वो हाल ही में एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान भी स्पॉट की गईं थीं. बता दें कि काजोल एक बार फिर से शाहरुख खान के साथ काम करती दिखाई देने वाली हैं. वो शाहरुख की आने वाली फिल्म 'जीरो' में कैमियो करती दिखाई देंगी. (एजेंसी इनपुट)
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)