Kajol On Nysa Trolling:  बॉलीवुड की बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक काजोल (Kajol) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सलाम वेंकी’ की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हं. एक्ट्रेस पूरी टीम के साथ फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रही हैं. इन सबके बीच एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने बताया कि वह बेटी न्यासा देवगन को ऑनलाइन ट्रोल्स करने वालों पर कैसे रिएक्ट करती हैं? काजोल ने स्वीकार किया कि एक मां होने के नाते बेटी को ट्रोल किया जाना उन्हें काफी इफेक्ट करता है. हालांकि, वह ये भी कहती हैं कि उन्होंने ये नोटिस किया है कि काफी लोगों के पास सोशल मीडिया पर कहने के लिए सपोर्टिव चीजे भी हैं. बता दें कि न्यासा काजोल और अजय देवगन की बड़ी बेटी हैं. उनका एक बेटा युग भी है.


ट्रोल किए जाने का मतलब है कि आप फेमस हैं
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू के दौरान काजोल ने कहा, “मुझे लगता है कि ट्रोलिंग सोशल मीडिया का एक बहुत ही अजीब हिस्सा बन गया है. यह 75 फीसदी हो गया है. अगर आपको ट्रोल किया जाता है, तो आप पर ध्यान दिया जाता है. अगर आपको ट्रोल किया जाता है, तो आप मशहूर हैं. ऐसा लगता है कि जब तक आपको ट्रोल नहीं किया जाता तब तक आप फेमस नहीं होते.”हालांकि, काजोल ने ये भी माना कि जब न्यासा को ट्रोल किया जाता है तो वे इससे परेशान हो जाती हैं. उन्होंने 'वास्तव में ट्रोलिंग पर इन सभी आर्टिकल चेक भी किए हैं. ' लेकिन वह कहती हैं कि 100 में से केवल 2 लोगों के पास बात करने के लिए कुछ बुरा है, जो हाइलाइट हो जाता है.






ब्राइटर साइड देखने के लिए बेटी को इंस्पायर करती हैं काजोल
काजोल ने इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया कि वह न्यासा को हमेशा नगेटिव की बजाय ब्राइटर साइड देखने के लिए इंस्पायर किया है. वह कहती हैं, “वो सेम चीज मैं उसे भी समझती हूं, अगर एक इंसान आपको बोल रहा है कि ये खराब है, तो उसमें से 10,000 लोग हैं जो सोचते हैं कि आप दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हैं और सबसे जरूरी बात यह है कि आप आईने में क्या देखते हैं?” बता दें कि न्यासा सिंगापुर में स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद स्विट्जरलैंड में हायर एजुकेशन हासिल कर रही हैं.


ये भी पढ़ें:-Chandramukhi 2: 'चंद्रमुखी 2' में नजर आएंगी Kangana Ranaut, कहा- एक और तमिल फिल्म को लेकर हूं एक्साइटेड