पॉपकॉर्न खाने में बिजी दिखा जूनियर अजय देवगन, लोगों ने जमकर किया ट्रोल, कहा- 'विमल पान मसाला का लड़का'
Kajol Yug Viral Video: काजोल और उनका बेटा युग बीती रात जनपत की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जहां लोग उनके बेटे को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
![पॉपकॉर्न खाने में बिजी दिखा जूनियर अजय देवगन, लोगों ने जमकर किया ट्रोल, कहा- 'विमल पान मसाला का लड़का' kajol spotted with son yug devgn at ganapath screening netizens saying vimal paan masala ka ladka video viral पॉपकॉर्न खाने में बिजी दिखा जूनियर अजय देवगन, लोगों ने जमकर किया ट्रोल, कहा- 'विमल पान मसाला का लड़का'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/20/ea0399e3ec0cc82dfeef3a891e2a21a31697787600145851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kajol Yug Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'दो पत्ती' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं बीती रात एक्ट्रेस टाइगर श्रॉफ और कृती सेनॉन स्टारर फिल्म 'गणपत' की स्क्रीनिंग में पहुंची. इस दौरान उनका बेटा युग देवगन भी उनके साथ नजर आया. इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है.
अपने बेटे संग गणपत की स्क्रीनिंग में पहुंची काजोल
दरअसल, जब काजोल अपने बेटे संग को पैपराजी के सामने पोज देने के लिए लेकर आती हैं, तो उनका बेटा युग पॉपकॉर्न खाने में व्यस्थ दिखा. ऐसे में वीडियो पर कमेंट्स की बाढ आ गई है. कोई युग की तारीफ कर रहा है, तो कई लोगों ने युग के बिहेवियर को लेकर भी कमेंट किया.
View this post on Instagram
लोगों ने युग को जमकर किया ट्रोल
किसी एक यूजर ने लिखा कि 'इसकी आंखे तो अजय देवगन जैसी हैं.' तो किसी ने युग को जूनियर अजय देवगन भी बताया. वहीं कोई लोग ऐसे भी हैं जो युग की इस हरकत को उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि ये 'विमल पान मसाला का लड़का.' तो एक यूजर ने कहा 'भाई को नींद से उठाकर लाए हैं.'
'दो पत्ती' में पुलिस के रोल में नजर आएंगी काजोल
वहीं काजोल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बहुत जल्द 'दो पत्ती' में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह एक पुलिस अधिकारी की भूमिका मे दिखाई देंगी. वहीं काजोल पहली बार इस तरह के रोल में नजर आने वाली हैं. ऐसे में फैंस उन्हें पुलिस के किरदार में देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)