Salaam Venky Box Office: हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने लंबे समय बाद फिल्म 'सलाम वेंकी' (Salaam Venky) के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी की है. लेकिन काजोल का ये कमबैक बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सका. आलम ये है कि फर्स्ट वीकेंड पर 'सलाम वेंकी' उम्मीदों के मुताबिक खरी नहीं उतर सकी और रिलीज के 3 दिन में ये साफ हो गया है कि काजोल की 'सलाम वेंकी' बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित होने वाली है.
बॉक्स ऑफिस पर 'सलाम वेंकी' का बुरा हाल
एक्ट्रेस काजोल के लिए 'सलाम वेंकी' एक बड़ा ब्रेकथ्रो माना जा रहा था लेकिन कहीं न कहीं ये फिल्म उस मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है, जिसकी उम्मीद एक्ट्रेस के साथ-साथ मेकर्स को भी थी. रिलीज के पहले दिन मात्र 60 लाख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली 'सलाम वेंकी' को बेहद कमजोर ओपनिंग मिली, लेकिन रिलीज के दो दिन बाद भी 'सलाम वेंकी' के कलेक्शन में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है.सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक काजोल स्टारर 'सलाम वेंकी' ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को महज 70 लाख का बिजनेस किया है. अब इस आंकड़े से ये अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर 'सलाम वेंकी' बुरी तरह से फेल साबित हो गई है.
नहीं छू पाई करोड़ का आंकड़ा
काजोल (Kajol) की 'सलाम वेंकी' की जिस तरीके से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है, उससे मेकर्स को करारा झटका लगा है. बीते 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'सलाम वेंकी' (Salaam Venky) ने अब तक शुक्रवार को 60 लाख, शनिवार को 70 लाख और रविवार को भी 70 लाख का कारोबार किया है. ऐसे में ये फिल्म इन तीन दिन में एक बार भी 1 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू सकी है. मालूम हो कि इस घटिया बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन की बदौतल 'सलाम वेंकी' का कुल कलेक्शन 2 करोड़ हो पाया है.