नेशनल गर्ल चाइल्ड डे: काजोल ने बेटी निसा के साथ पोस्ट की अनदेखी तस्वीर, बोलीं- 'दुनिया की परवाह किए बिना अपने लिए खड़ी हो सकें...',
Kajol Wished Nysa Devgan: काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लाडली निसा देवगन संग एक फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ काजोल ने एक लंबा कैप्शन लिखा है और बेटी को नेशनल गर्ल चाइल्ड डे विश किया है.

Kajol Wished Nysa Devgan: आज नेशनल गर्ल चाइल्ड डे है. 22 जनवरी 2015 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना शुरू की थी और हर साल 24 जनवरी को इसकी सालगिरह के तौर पर नेशनल गर्ल चाइल्ड डे मनाया जाता है. अब इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने भी अपनी बेटी निसा को नेशनल गर्ल चाइल्ड डे की बधाई दी है और साथ ही लोगों को खास नसीहत भी दी है.
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लाडली निसा देवगन संग एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में काजोल गोल्डन कलर साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज पहने हुए हैं. वहीं बेटी निसा पिंक कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इस फोटो के साथ काजोल ने एक लंबा कैप्शन लिखा है और बेटी को नेशनल गर्ल चाइल्ड डे विश किया है.
View this post on Instagram
बेटी को ऐसे दी नेशनल गर्ल चाइल्ड डे की बधाई
काजोल ने पोस्ट में बेटी निसा को टैग करते हुए लिखा- 'जब आपके पास एक लड़की होती है तो आप हमेशा सोचते हैं कि दुनिया उस पर क्या असर डालेगी? क्या वह अपने मेल काउंटरपार्ट्स के साथ खड़ी हो पाएगी और क्या दुनिया उसका सपोर्ट करेगी. इस दिन आइए अपनी लड़कियों को इतना मजबूत बनाएं कि वे दुनिया की परवाह किए बिना अपने लिए खड़ी हो सकें.'
'ऐसी जगह बनाने की पूरी कोशिश करें जहां...'
'द' ट्रायल एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे बेटी लिखा- 'इस दुनिया को एक ऐसी जगह बनाने की पूरी कोशिश करें जहां उनकी बेटियां भी रह सकें जो फलेंगी-फूलेंगी. आइए उस दिशा में काम करें.' बता दें कि नेशनल गर्ल चाइल्ड डे मनाने की वजह देश की बेटियों को मजबूत बनाना है. उन्हें पढ़ाना-लिखाना और कन्या भ्रूण हत्या से बचाना है.
ये भी पढ़ें: Republic Day 2024 Songs: 'ऐ वतन' से लेकर 'तेरी मिट्टी' तक... देशभक्ति से भरपूर ये गानें भर देंगे जोश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

