(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
20 Years Of Kal Ho Naa Ho: 'कल हो ना हो' को पूरे हुए 20 साल तो Preity Zinta को आई Yash Johar की याद, कहा- 'आपकी हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी...'
20 Years Of Kal Ho Naa Ho: प्रीति जिंटा ने 'कल हो ना हो' के अलावा, 'वीर जारा', 'कोई मिल गया' जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम किया है. वे आखिरी बार 2018 की फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में दिखाई दी थीं.
20 Years Of Kal Ho Naa Ho: शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'कल हो ना हो' को 20 साल हो गए हैं. फिल्म 28 नवंबर 2003 को रिलीज हुई थी. यह एक इमोशनल ड्रामा फिल्म थी जिसने दर्शकों को रुला दिया था. फिल्म के 20 साल पूरे होने पर फिल्म में लीड एक्ट्रेस रहीं प्रीति जिंटा ने इसकी कुछ क्लिप्स शेयर की हैं और साथ ही फिल्म मेकर यश जौहर को याद किया है.
बता दें कि 'कल हो ना हो' फिल्म मेकिंग की दुनिया में बड़ा नाम रहे दिवंगत यश जौहर की आखिरी फिल्म थी. इसके बाद साल 2004 में उनका निधन हो गया था. लेकिन ऐसा लगता है कि इस फिल्म की वजह से प्रीति जिंटा और यश जौहर के बीच एक इमोशनल बॉन्ड बन गया था जिसके चलते एक्ट्रेस ने दिवंगत फिल्म मेकर को थैंक्यू भी कहा है.
View this post on Instagram
'हमेशा यश अंकल की शुक्रगुजार रहूंगी...'
प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम पर 'कल हो ना हो' के टाइटल सॉन्ग के साथ फिल्म की एक क्लिप शेयर की है. इसके साथ उन्होंने लिखा- 'उन यादों की जगह कोई नहीं ले सकता और मैं इस अनबिलीवेबल फिल्म को बनाने के लिए हमेशा यश अंकल की शुक्रगुजार रहूंगी. यह आखिरी बार था जब वह सेट पर थे. आपके जैसा कभी कोई नहीं होगा यश अंकल. जब आप गए तो मेरे दिल का टुकड़ा अपने साथ ले गए. यह फिल्म मुझे हमेशा आपकी याद दिलाएगी. मेरे दिल की गहराई से शुक्रिया. मैं आपको हमेशा प्यार करूंगी.'
बड़े पर्दे से दूर हैं एक्ट्रेस
बता दें कि प्रीति जिंटा ने 'कल हो ना हो' के अलावा, 'वीर जारा', 'कोई मिल गया', 'चोरी चोरी चुपके चुपके', 'सलाम नमस्ते', 'हर दिल जो प्यार करेगा' और 'कभी अलविदा न कहना' जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम किया है. वे आखिरी बार 2018 की फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में दिखाई दी थीं. फिलहाल वे 5 सालों से बड़े पर्दे से दूर हैं और अपनी फैमिली लाइफ एंजॉय कर रही हैं.