Kalank First Review: आज रिलीज हो गई है 'कलंक', देखने से पहले जानिए एक्सपर्ट्स की राय
'कलंक' की स्टार कास्ट और बजट के कारण सभी को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो टिकट फाइनक करने से पहले जान लीजिए एक्सपर्ट्स की राय.
आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर जैसी सुपर स्टार कास्ट से सजी फिल्म 'कलंक' आज रिलीज हो गई है. काफी समय से फिल्म की पूरी टीम इस फिल्म के जबरदस्त प्रमोशन में काफी बिजी थी. ऐसे में सभी को इस बड़े बजट में बनकर तैयार हुई फिल्म से काफी उम्मीदें थी. लेकिन शो देखने के बाद एक्सपर्ट्स की राय पर नजर डाले तो साफ है कि इस फिल्म से वो इंप्रेस नहीं हो पाए हैं.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म को देखने के बाद पांच में से महज दो ही स्टार दिए हैं. इसके साथ ही उनका मानना है कि फिल्म देखने के बाद दर्शकों के बाथ निराशा ही लगने वाली है. तरण आदर्श ने ट्वीट किया, "उम्मीदों पर ये फिल्म खरी नहीं उतरती... राइटिंग, म्यूजिक, फिल्म की लंबाई सब खराब है... कुछ ड्रामेटिक पोर्शन ठीक है... फिल्म का सेकेंड हाफ दर्शकों को बांधता है... क्लाइमैक्स अच्छा है... वरुण, आलिया, माधुरी, आदित्य, कुणाल खेमू ने अच्छा काम किया है."
#OneWordReview…#Kalank: DISAPPOINTING. Rating: ⭐️⭐️ Doesn’t live up to the expectations... Writing, music, length play spoilsport... Few dramatic portions work... Second half engaging in parts... Good climax... Varun, Alia, Madhuri, Aditya, Kunal Kemmu top notch. #KalankReview pic.twitter.com/rJgyNi3Ain
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 17, 2019
इसके साथ ही फिल्म क्रिटीक और ट्रेड एनालिस्ट रोहित जयसवाल ने फिल्म को काफी खराब बताया है. रोहित जयसवाल लिखते हैं, "कलंक ऐसी फिल्म का शानदार उदाहरण है जो हाई बजट, मल्टी स्टार कास्ट, भव्य सेट और बड़े पैमाने पर रिलीज होने के बाद भी सफलता की गारंटी नहीं देती है. कलंक= बर्बाद हुआ सुनहरा अवसर."
Words for #Kalank #KalankReview
Kalank is a Perfect Example that High BUDGET, Multi Starcast, Massive Sets and Wide Release will nvr ensure Success, if your FILM LACK SOUL Kalank = GOLDEN OPPORTUNITY WASTED D*I*S*S*A*P*O*I*N*T*I*N*G 1.5*/5 #VarunDhawan #AliaBhatt — Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) April 17, 2019
आपको बता दें कि इस फिल्म को भारत में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं वर्ल्ड वाइड इस फिल्म को 5300 स्क्रीन्स दी गई हैं. ये फिल्म वरुण और आलिया दोनों की अब तक सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली फिल्म बन गई है. इसके साथ ही साल 2019 में इतनी स्क्रीन्स किसी दूसरी फिल्म को नहीं मिली है. 2019 में सबसे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली फिल्म 'कलंक' है.
यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर:#Kalank screen count... India: 4000 Overseas: 1300 Worldwide total: 5300 screens * #Kalank is the widest release for Varun Dhawan and Alia Bhatt. * Also, #Kalank is the widest release of 2019 *so far*. * #MahaveerJayanti [Wed] and #GoodFriday [Fri] holidays will boost biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 17, 2019
फिल्म को शुक्रवार की जहग बुद्धवार को रिलीज किया गया है. बुद्धवार को महावीर ज्यंती की छुट्टी है. इसके साथ ही इस शुक्रवार को गुड फ्राइडे की भी छुट्टी है. ओपेनिंग के साथ ही फिल्म को दो छुट्टी मिल रही है. जिसका निश्चित तौर पर इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फायदा मिलने वाला है.