आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर जैसी सुपर स्टार कास्ट से सजी फिल्म 'कलंक' आज रिलीज हो गई है. काफी समय से फिल्म की पूरी टीम इस फिल्म के जबरदस्त प्रमोशन में काफी बिजी थी. ऐसे में सभी को इस बड़े बजट में बनकर तैयार हुई फिल्म से काफी उम्मीदें थी. लेकिन शो देखने के बाद एक्सपर्ट्स की राय पर नजर डाले तो साफ है कि इस फिल्म से वो इंप्रेस नहीं हो पाए हैं.


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म को देखने के बाद पांच में से महज दो ही स्टार दिए हैं. इसके साथ ही उनका मानना है कि फिल्म देखने के बाद दर्शकों के बाथ निराशा ही लगने वाली है. तरण आदर्श ने ट्वीट किया, "उम्मीदों पर ये फिल्म खरी नहीं उतरती... राइटिंग, म्यूजिक, फिल्म की लंबाई सब खराब है... कुछ ड्रामेटिक पोर्शन ठीक है... फिल्म का सेकेंड हाफ दर्शकों को बांधता है... क्लाइमैक्स अच्छा है... वरुण, आलिया, माधुरी, आदित्य, कुणाल खेमू ने अच्छा काम किया है."





इसके साथ ही फिल्म क्रिटीक और ट्रेड एनालिस्ट रोहित जयसवाल ने फिल्म को काफी खराब बताया है. रोहित जयसवाल लिखते हैं, "कलंक ऐसी फिल्म का शानदार उदाहरण है जो हाई बजट, मल्टी स्टार कास्ट, भव्य सेट और बड़े पैमाने पर रिलीज होने के बाद भी सफलता की गारंटी नहीं देती है. कलंक= बर्बाद हुआ सुनहरा अवसर."





आपको बता दें कि इस फिल्म को भारत में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं वर्ल्ड वाइड इस फिल्म को 5300 स्क्रीन्स दी गई हैं. ये फिल्म वरुण और आलिया दोनों की अब तक सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली फिल्म बन गई है. इसके साथ ही साल 2019 में इतनी स्क्रीन्स किसी दूसरी फिल्म को नहीं मिली है. 2019 में सबसे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली फिल्म 'कलंक' है.





यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर: 

फिल्म को शुक्रवार की जहग बुद्धवार को रिलीज किया गया है. बुद्धवार को महावीर ज्यंती की छुट्टी है. इसके साथ ही इस शुक्रवार को गुड फ्राइडे की भी छुट्टी है. ओपेनिंग के साथ ही फिल्म को दो छुट्टी मिल रही है. जिसका निश्चित तौर पर इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फायदा मिलने वाला है.