करण जौहर की फिल्म 'कलंक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है और फैंस के दिलों पर छा भी गया है. ट्रेलर को रिलीज हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं, ट्रेलर को अब तक के मिले व्यूज की बात करें तो इसे 13 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा चुका है.


फिल्म के प्लॉट का ज्यादा खुलासा किए बिना टीजर में फिल्म के कलाकारों आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, वरुण धवन और सोनाक्षी सिन्हा के किरदारों की झलक दिखाई गई है. ये फिल्म 1940 की पृष्ठभूमि पर बनी है. टीजर में आलिया, आदित्य और वरुण के कैरेक्टर्स के बीच लव ट्राइंगल भी नजर आता है.



टीजर में है सिर्फ 3 डायलॉग

  • टीजर की शुरुआत वरुण धवन के डायलॉग से होती है जिसमें वो कहते हैं, 'कुछ रिश्ते कर्ज की तरह होते हैं जिन्हें निभाना नहीं चुकाना पड़ता है..'.

  • टीजर के खत्म होते-होते आलिया का डायलॉग है जिसमें वो कहती दिखती हैं, 'जब किसी और की बर्बादी अपनी जीत जैसी लगे, तब हमसे ज्यादा बर्बाद कोई और नहीं है इस दुनिया में.'

  • टीजर के अंत में बैकग्राउंड में एक गाना चल रहा है जिसके बोल कुछ इस तरह हैं, ''कलंक नहीं इश्क है काजल की आह...''





21 साल बाद ऑनस्क्रीन साथ दिखे संजय-माधुरी

फिल्म की स्टोरी लाइन आजादी से पहले के समय पर आधारित है और इसमें इमोशनल ड्रामे का जबरदस्त तड़का लगाया है.  टीजर की और सबसे खास झलकी है संजय दत्त और माधुरी दीक्षित का एक साथ 21 साल बाद स्क्रीन पर नजर आना. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ये दोनों स्क्रीन पर साथ में नजर आ रहे हैं.


यश जौहर बनाना चाहते थे ये फिल्म 

फिल्म 'कलंक' भारत-पाक बंटवारे की पृष्ठभूमि पर आधारित है. पहले इस फिल्म को करण जौहर के पिता यश जौहर बनाने वाले थे और इसका प्री-प्रोडक्शन भी शुरू हो गया था. लेकिन फिल्म शुरू होने से पहले ही रुक गई. अब इस फिल्म का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं और इसके निर्देशन की कमान अभिषेक वर्मन के हाथों में हैं.

फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का निर्माण करण जौहर,  साजिद नाडियाडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता कर रहे हैं.  इसे फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा सह-निर्मित किया गया है. 'कलंक' में माधुरी दीक्षित नेने, संजय दत्त, वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.