एक्सप्लोरर
Advertisement
Song: 'कलंक' का 'तबाह हो गए' गाना हुआ रिलीज, क्लासिकल मूव्स से माधुरी ने जीता दिल
Tabaah Ho Gaye Song: 'कलंक' का आज मचअवेटेड सॉन्ग 'तबाह हो गए' रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को मुख्यत: माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया है. इस गाने में माधुरी दीक्षित हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं और गाने के बोल भी दिल को छू लेने वाले हैं.
Tabaah Ho Gaye Song: करण जौहर की फिल्म 'कलंक' का आज मचअवेटेड सॉन्ग 'तबाह हो गए' रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को मुख्यत: माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया है. माधुर दीक्षित इस गाने में एक बार फिर से क्लासिकल डांस करती नजर आ रही हैं.
इस गाने के लीरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और इसका संगीत प्रीतम ने दिया है. वहीं, श्रेया घोषाल ने इसे अपनी मधुर आवाज में गाया है. इस गाने की कोरियाग्राफी सरोज खान और रेमो डिसूजा ने की है. इस गाने में माधुरी दीक्षित हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं और गाने के बोल भी दिल को छू लेने वाले हैं.
कुल जो मिनट के इस वीडियो में माधुरी संतरी रंग की आउटफिट में नजर आ रही हैं और उनके हाव-भाव और गाने के लीरिक्स को देखकर ये समझा जा सकता है कि ये एक सैड सॉन्ग है. जब इस गाने से माधुरी का फर्स्ट लुक सामने आया था तभी से ही इसका कंपेयरिजन फिल्म 'देवदास' के गाने 'मार डाला' से होने लग गया था.
आप भी देखें ये गाना
गाने को लेकर फैंस का रिएक्शन...
गाने के रिलीज होने से पहले ही गाने की तुलना माधुरी के ही मशहूर गाने 'मार डाला' से होने लगी थी. मार डाला के सामने माधुरी का ये गाना काफी फीका नजर आ रहा है. जहां एक तरफ कुछ फैंस को ये गाना बहुत पसंद आ रहा है तो वहीं, फैंस भी इस गाने में माधुरी को देखकर खासा खुश नजर नहीं आ रहे. सोशल मीडिया पर फैंस ने माधुरी के इस गाने को लेकर अपने रिएक्शन साझा किए हैं.
एक फैन ने लिखा कि इस गाने ने मुझे देवदास की याद दिला दी, इसे देखकर ऐसा लगा जैसे ये गरीबों की देवदास है.. करण जौहर अब संजय लीला भंसाली की तरह फिल्में बनाना चाह रहे हैं. वहीं, एक फैन ने लिखा कि माधुरी मैम आप बेमिसाल हैं लेकिन इसके डांस स्टेप्स गाने से मेल नहीं खा रहे.. गाने में कुछ कमी सी लग रही है. एक अन्य फैन जिसे ये गाना बहुत पसंद आया ने कहा कि आपके डांस को हमेशा पसंद करता रहा हूं. आप एक्सप्रेशन के साथ डांस करती हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion