Chachi 420 Box Office: नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म कल्कि 2898 एडी आज यानी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. महाबजट की इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं और इसे लेकर लोगों में क्रेज भी देखने को मिला. कमल हासन इसमें विलेन के रूप में हैं लेकिन उन्हें पहचानना थोड़ा मुश्किल होगा. कमल हासन ऐसे ही कलाकार हैं जो रूप बदलने में माहिर हैं.


कमल हासन ने कई साल पहले ऐसा रूप बदला था जिससे वो 'चाची' बन गए. चाची बनकर कमल हासन ने बच्चों, बुजुर्ग और युवाओं को भी खूब एंटरटेन किया. उस फिल्म का नाम 'चाची 420' थी और उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की.


'चाची 420' की बॉक्स ऑफिस पर कमाई?


19 दिसंबर 1997 को रिलीज हुई फिल्म चाची 420 कमल हासन के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक थी. फिल्म सुपरहिट रही और इसके गाने भी हिट थे. बताया जाता है कि उस दौर में रिलीज हुई इस फिल्म को बच्चों, बूढ़ों और युवाओं हर उम्र के लोगों ने पसंद किया था.




Sacnilk के अनुसार, फिल्म चाची 420 का बजट 4.50 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 20.02 करोड़ रुपये की कमाई की थी.


'चाची 420' के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर


फिल्म चाची 420 के प्रोड्यूसर्स में कमल हासन भी थे उनके अलावा इस फिल्म में उनके भाई चंद्र हासन और झामू सुगंध का पैसा लगा था. फिल्म का निर्देशन कमल हासन ने ही किया था. कमल हासन ने काफी सा पहले से एक्टिंग के साथ फिल्मों का निर्देशन शुरू कर दिया था. बताया जाता है कि कमल हासन के निर्देशन में बनी ज्यादातर फिल्मों में वो एक्टिंग करते थे और 'चाची 420' उनमें से एक है.




'चाची 420' की कहानी


फिल्म 'चाची 420' में दिखाया गया है कि जानकी पासवान (तब्बू) को एक मिडिल क्लास लड़के जयप्रकाश पासवान (कमल हासन) से प्यार हो जाता है. उनकी शादी के खिलाफ जानकी के पिता (अमरीश पुरी) होते हैं. दोनों भागकर शादी करते हैं और बाद में उन्हें एक बेटी भारती (फातिमा सना शेख) होती है. लेकिन जानकी अमीर होती है तो कुछ सालों के बाद वो एडजस्ट नहीं कर पाती तो वापस अपने पिता के घर चली जाती है.




पति से उसका तलाक भी हो जाता है लेकिन जयप्रकाश को अपनी बेटी की बहुत याद आती है तो वो उम्रदराज महिला का रूप बनाकर अपने ससुर के घर नौकरानी बनकर चला जाता है. उसके बाद फिल्म अलग मोड़ लेती है. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर लेकिन टीवी पर खूब चलती है सनी देओल की ये फिल्म, ओटीटी पर आज ही निपटा सकते हैं