Kalki 2898 AD Advance Booking Day 1: 'कल्कि 2898 एडी' ने रिलीज से पहले ही छापे करोड़ों, एडवांस बुकिंग में बेचे इतने लाख टिकट
Kalki 2898 AD Advance Booking Day 1: 'कल्कि 2898 एडी' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसमें फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है. अब तक प्रभास की फिल्म ने करीब 8 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
![Kalki 2898 AD Advance Booking Day 1: 'कल्कि 2898 एडी' ने रिलीज से पहले ही छापे करोड़ों, एडवांस बुकिंग में बेचे इतने लाख टिकट Kalki 2898 AD Advance Booking Day 1 report prabhas starrer film earned around 8 crore sold this much tickets Kalki 2898 AD Advance Booking Day 1: 'कल्कि 2898 एडी' ने रिलीज से पहले ही छापे करोड़ों, एडवांस बुकिंग में बेचे इतने लाख टिकट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/24/5857fe8525b7bd84d9e4931a0f75d13c1719224882165646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kalki 2898 AD Advance Booking Day 1: प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और अब 27 जून को फिल्म भी थिएटर्स में आने के लिए तैयार है. रिलीज से पहले 'कल्कि 2898 एडी' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसमें फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है. अब तक प्रभास की फिल्म ने करीब 8 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक 'कल्कि 2898 एडी' ने ओपनिंग डे के लिए भारत में ही 2.7 लाख टिकटों की बिक्री कर ली है. फिल्म को सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु वर्जन से हो रही है. संडे को 2,73,054 टिकट बेचकर नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी 'कल्कि 2898 एडी' ने 7.97 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.
T 5052 - Witness the future unfold ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 24, 2024
Bookings for #Kalki2898AD are open across North India (Hindi)
🎟️ https://t.co/JxgB2fwGde@ikamalhaasan #Prabhas @deepikapadukone @nagashwin7 @DishPatani @Music_Santhosh @VyjayanthiFilms @Kalki2898AD @saregamaglobal@saregamasouth… pic.twitter.com/qEgWVWnxRG
तेलुगु मार्केट में 'कल्कि 2898 एडी' की धूम
'कल्कि 2898 एडी' के 2डी वर्जन में 1.5 लाख टिकट बिके हैं. वहीं 3डी वर्जन में 1.03 लाख टिकट और आईमैक्स 3डी वर्जन में 1.01 लाख टिकट बेचे गए हैं. फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु मार्केट में हुई है. वहीं तमिल वर्जन के लिए 'कल्कि 2898 एडी' ने दो हजार से ज्यादा टिकट बेचकर कुल 5,06,672 रुपए कमा लिए हैं.
हिंदी वर्जन में स्लो है बिजनेस
प्रभास की फिल्म हिंदी बेल्ट में कम कमा रही है. लेकिन रिपोर्ट्स में इसके असर बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. 2डी वर्जन के लिए संडे को फिल्म की 1687 टिकटें बिकीं, जबकि 3डी वर्जन में करीब 10,000 टिकटें बेचे गईं. IMAX 3D वर्जन ने 700 टिकट बेचकर 3.77 लाख रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया.
'कल्कि 2898 एडी' एक साइंस फिक्शन-एक्शन फिल्म है, जिसमें प्रभास लीड रोल में हैं. उनके साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी भी अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं. इस फिल्म का बजट 600 करोड़ बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि ये भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: अरमान-कृतिका-पायल की लव स्टोरी पर भड़कीं देवोलीना भट्टाचार्जी, बोलीं- 'सुनकर ही घिन आती है'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)