Kalki 2898 AD: मशहूर एक्टर प्रभास जल्द ही अपने फैंस का मनोरंजन इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म Kalki 2898 AD से करने वाले हैं. इस फिल्म में प्रभास का साथ एक 'रोबोकार' देगी जिसे 'बुज्जी' नाम दिया गया है. रिलीज से पहले ही यह फिल्म फैंस के बीच चर्चा में बनी हुई है. यह फिल्म 27 जून 2024 को रिलीज होगी. 


बुज्जी नाम की कार के साथ मिलकर प्रभास दुश्मनों के छक्के छुड़ाएंगे. हालांकि इस फिल्म में प्रभास और बुज्जी के अलावा दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन भी नजर आएंगे. आइए कल्कि 2898 AD की रिलीज से पहले जानते है कि इन चारों कलाकारों की पिछली तीन फिल्मों का हाल बॉक्स ऑफिस पर क्या रहा है.


प्रभास






प्रभास को आख़िरी बार बड़े पर्दे पर साल 2023 में आई फिल्म 'सालार' में देखा गया था. उनकी इस फिल्म को दर्शकों ने अपना प्यार दिया था. वहीं इससे पहले वे 2023 में ही फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आए थे. लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी. फिल्म को दर्शकों से काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था. जबकि साल 2022 में आई प्रभास की 'राधेश्याम' भी फ्लॉप रही थी. यह फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई थी. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर ऐसी दुर्दशा हुई थी कि यह डिजास्टर साबित हो गई.


दीपिका पादुकोण






दीपिक पदुकोण को आखिरी बार इसी साल रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' में देख गया था. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. वहीं इससे पहले दीपिका ने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में कैमियो किया था. यह ब्लॉकबस्टर रही थी. जबकि इससे पहले एक बार फिर से उन्हें शाहरुख खान के साथ फिल्म 'पठान' में देखा गया था. इस फिल्म में दीपिका ने लीड रोल निभाया था. यह फिल्म भी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. 


कमल हासन 






बॉलीवुड और साउथ इंडियन एक्टर कमल हासन आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म 'विक्रम' में नजर आए थे. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था. वहीं इससे पहले कमल हासन विश्वरूप 2 में नजर आए थे. उन्होंने इसका निर्देशन भी किया था. इसे दर्शकों से मिला जुला रिस्पॉन्स मिला था. वहीं इससे पहले आई विश्वरूप का भी यही हाल हुआ था. 


अमिताभ बच्चन 






अब बात करते हैं दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन के रिपोर्ट कार्ड की. ‘कल्कि 2898 एडी’ में अश्वत्थामा के रोल में बिग बी नजर आने वाले हैं. उनकी आखिरी तीन फिल्में ‘ऊंचाई’, ‘गुड बाय’ और ‘ब्रहाम्स्त्र है. बता दें कि ‘ऊंचाई’ और ‘गुड बाय’ फ्लॉप रही थी. जबकि ब्रह्मास्त्र एवरेज रही थी.


यह भी पढ़ें: जून में धमाल मचाने आ रहीं ये 8 फिल्में, इनमें से एक का बजट Kalki 2898 AD से भी 200 करोड़ ज्यादा! नोट कर लें रिलीज की तारीख