Kalki 2898 AD Bo Collection Day 11: शाहरुख खान की फिल्में भी वो नहीं कर पाईं जो 'कल्कि' ने 11वें दिन कर दिया, संडे को हुई बंपर कमाई
Kalki 2898 AD Bo Collection Day 11: कल्कि ने 11वें दिन इंडिया में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. प्रभास की फिल्म कल्कि इंडिया में सबसे तेज 500 करोड़ रुपये कमाने वाली इंडियन फिल्म बन चुकी है.
Kalki 2898 ad bo collection day 11: प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है रिकॉर्ड और बना रही है. फिल्म ने इंडिया में 10 दिनों में 465 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर ली थी. जबकि संडे को अपने 11वें दिन भी फिल्म ने बड़ा कीर्तिमान रच दिया है.
प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने दुनियाभर की ऑडियंस का दिल जीता है. फिल्म ने अब तक 11 दिनों में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर ली है. उम्मीद थी कि नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म संडे को ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुएगी और ऐसा हुआ भी.
11वें दिन किया कितना कलेक्शन?
View this post on Instagram
11वें दिन फिल्म का कलेक्शन शानदार हो रहा है. सैकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक कल्कि 2898 एडी ने संडे को रिलीज के 11वें दिन इंडिया में सभी लैंग्वेज में रात 10:30 बजे तक 41.3 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 507 करोड़ हो चुका है.
हालांकि यह शुरुआती आंकड़े है. फाइनल आंकड़े कल सुबह तक आएंगे. फिल्म ने 11वें दिन 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. बता दें कि 'कल्कि' इंडिया में सबसे तेज 500 करोड़ रुपये कमाने वाली चौथी इंडियन फिल्म भी बन गई है. पहले नंबर पर बाहुबली 2 (7 दिन में 539 करोड़ रुपये), दूसरे नंबर पर केजीएफ चैप्टर 2 (7 दिन में 523.75 करोड़ रुपये) और तीसरे नंबर पर 8 दिन में 509.2 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ 'आरआरआर' का कब्जा है.
कल्कि ने तोड़ा 'पठान' का रिकॉर्ड
कल्कि ने इंडिया में 11वें दिन के धुंआधार कलेक्शन के साथ बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म 'पठान' का एक और रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. कल्कि ने रिलीज के 11वें दिन जहां अब तक 41.3 करोड़ रुपये की कमाई की है. तो वहीं 'पठान' की 11वें दिन की कमाई 23.25 करोड़ रुपये हुई थी.
जवान का रिकॉर्ड भी टूटा
View this post on Instagram
दूसरी ओर कल्कि शाहरुख खान की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' का रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है. बता दें कि जवान ने अपने 11वें दिन 36.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 11वें दिन के कलेक्शन के मामले में कल्कि इस कमाई से भी आगे निकल चुकी है.
अब तक इन फिल्मों ने कमाए 500 करोड़ रुपये
बता दें कि इंडिया में अब तक कई इंडियन फिल्मों ने 500 करोड़ रुपये की कमाई की है. इनमें बाहुबली 2, गदर 2, केजीएफ 2, पठान, जवान, दंगल, बजरंगी भाईजान, आरआरआर और एनिमल जैसी फिल्में शामिल है. बता दें कि 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने के मामले में भी कल्कि सबसे तेज है. पठान को ये आंकड़ा पार करने में 28 दिन तो जवान को 18 दिन लगे थे.