Kalki 2898 AD BO Collection Day 19: प्रभास-दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों से सजी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को रिलीज हुए 20 दिन हो चुके हैं. फिल्म ने आते ही दुनियाभर में कमाई में तहलका मचा दिया. एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म ने शाहरुख से लेकर रणबीर, सलमान और सनी देओल जैसे स्टार्स की फिल्मों के रिकॉर्ड एक के बाद एक तोड़े हैं.
हालांकि, फिल्म के रिलीज हुए 3 हफ्ते हो चुके हैं और कई बड़ी फिल्में जैसे 'इंडियन 2' और 'सरफिरा' भी थिएटर्स में आ चुकी हैं. ऐसे में अब फिल्म की कमाई में कमी देखी जा रही है. आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है.
'कल्कि 2898 एडी' नें 19वें दिन किया सिर्फ इतना कलेक्शन
रात 10:25 बजे तक फिल्म की कमाई से जुड़े जो शुरुआती आंकड़े आए हैं. उनके मुताबिक, फिल्म ने अभी तक 4.25 करोड़ की कमाई कर ली है. हालांकि, ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं. इनमें थोड़ा इजाफा हो सकता है.
'कल्कि 2898 एडी' का अब तक कितना कलेक्शन?
फिल्म ने 95.3 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी और फिल्म ने अब तक इंडिया में टोटल 584.40 करोड़ की कमाई कर ली है.
'कल्कि 2898 एडी' ने तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड
बॉक्स ऑफिस में सुनामी लेकर आई कल्कि के सामने पठान का करीब 543 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन बह गया. इसके पहले फिल्म 'गदर 2' के 525.7 करोड़ के रिकॉर्ड को और एनिमल के 553.87 करोड़ करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को पहले भी तोड़ चुकी है.
क्या 'जवान' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी 'कल्कि 2898 एडी'
फिल्म का अगला निशाना शाहरुख की जवान पर है. हालांकि, जवान के लाइफटाइम कलेक्शन करीब 643 करोड़ से ये अभी काफी दूर है. फिल्म अगर आने वाले दिनों में बढ़त लेती है तो हो सकता है कि जवान का रिकॉर्ड भी तोड़ पाए.
फिल्म की स्टारकास्ट
‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी के अलावा कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म 600 करोड़ के बजट में बनी थी और ये 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
और पढ़ें: शाहरुख खान के सामने विलेन गिरी दिखाएंगे अभिषेक बच्चन, फिल्म 'किंग' में होगी दोनों की जोरदार टक्कर