Kalki 2898 AD BO Collection Day 9: 'कल्कि 2898 एडी' ने तोड़ा 'बाहुबली' का रिकॉर्ड, 'गदर 2' को मात देगी प्रभास की फिल्म?
Kalki 2898 AD BO Collection Day 9: 'कल्कि 2898 एडी' ने कलेक्शन के साथ 'बाहुबली- द बिग्निंग' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 9: 'कल्कि 2898 एडी' थिएटर्स में धमाल मचा रही है. फिल्म 27 जून को पर्दे पर आई थी और हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने अब तक कई बड़ी फिल्मों को मात दी है. वहीं अब 'कल्कि 2898 एडी' ने 9वें दिन के कलेक्शन के साथ ऑल टाइम ग्रॉसर फिल्म 'बाहुबली- द बिग्निंग' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो पहले दिन 'कल्कि 2898 एडी' ने 95.3 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 59.3 करोड़ रुपए कमाए और तीसरे दिन 66.2 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. चौथे दिन प्रभास की फिल्म ने 88.2 करोड़, पांचवें दिन 34.15 करोड़ और छठे दिन 27.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
View this post on Instagram
'बाहुबली- द बिग्निंग' को पछाड़ा
'कल्कि 2898 एडी' ने सातवें दिन 22.25 करोड़ और आठवें दिन 22.4 करोड़ रुपए कमाकर 400 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली थी. वहीं अब नवें दिन के शुरुआती आंकड़ों के साथ फिल्म ने 'बाहुबली- द बिग्निंग' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म ने अब तक 17.25 करोड़ रुपए कमा लिए हैं और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 419.26 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है.
कल्कि 2898 एडी का डे-वाइज कलेक्शन
दिन | कलेक्शन |
Day 1 | ₹ 95.3 करोड़ |
Day 2 | ₹ 59.3 करोड़ |
Day 3 | ₹ 66.2 करोड़ |
Day 4 | ₹ 88.2 करोड़ |
Day 5 | ₹ 34.15 करोड़ |
Day 6 | ₹ 27.05 करोड़ |
Day 7 | ₹ 22.25 करोड़ |
Day 8 | ₹ 22.4 करोड़ |
Day 9 | ₹ 4.41 करोड़** |
कुल | ₹ 432.1 करोड़ |
8वीं हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनी 'कल्कि 2898 एडी'
प्रभास की 'बाहुबली- द बिग्निंग' साल 2015 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 418 करोड़ रुपए कमाए थे. फिल्म अब तक की 8वीं हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म थी. लेकिन 'कल्कि 2898 एडी' ने 432.1 करोड़ रुपए कमाकर 'बाहुबली- द बिग्निंग' को पछाड़ दिया है.
गदर 2 को देगी मात?
'कल्कि 2898 एडी' का अगला टारगेट 'गदर 2' है. सनी देओल की हिट फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 525.50 करोड़ रुपए कमाए थे.