Kalki 2898 AD Box Office: प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे सितारों से सजी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. भारत सहित दुनियाभर में यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.


प्रभास के लिए इस फिल्म का सफल होना बेहद जरूरी है. क्योंकि बाहुबली की सफलता के बाद प्रभास दोबारा बड़े पर्दे पर उस तरह का करिश्मा नहीं कर सके. हालांकि माना जा रहा है कि बाहुबली की तरह ही प्रभास की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ती हुई नजर आएगी.


नॉर्थ अमेरिका में छाई 'कल्कि'






27 जून को यह फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है. इससे पहले नॉर्थ अमेरिका में फिल्म की धड़ल्ले से एडवांस बुकिंग हो रही है. यहां 'कल्कि' प्रभास की फिल्म 'सालार' का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. नॉर्थ अमेरिका में इस फिल्म के हजारों टिकट बिक चुके है. इनसे मिलियन डॉलर की कमाई हो चुकी है. 


54 हजार टिकट खरीदे


एडवांस बुकिंग के मामले में कल्कि नॉर्थ अमेरिका में शानदार प्रदर्शन कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के 901 जगहों से अब तक 3,278 शो के लिए करीब 54 हजार टिकट बिक चुके हैं. इनसे फिल्म ने रिलीज से पहले ही 1.8 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है. 


सालार का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब 'कल्कि'






कल्कि नॉर्थ अमेरिका में प्रभास की फिल्म 'सालार' का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब है. बता दें कि नॉर्थ अमेरिका में सालार की एडवांस बुकिंग से $2.6 मिलियन की कमाई हुई थी. अब कल्कि उसके बिलकुल करीब है. माना जा रहा है कि यह रिकॉर्ड जल्द ही टूट सकता है. क्योंकि अभी कल्कि की रिलीज में पूरा एक सप्ताह बाकी है. 


ऑस्ट्रेलिया में भी जमकर हो रही एडवांस बुकिंग


ऑस्ट्रेलिया में भी कल्कि का जलवा देखने को मिल रहा है. ऑस्ट्रेलिया में इस फिल्म के एडवांस बुकिंग में 5 हजार टिकट बिक चुके हैं. फिल्म हिंदी और तेलुगु के अलावा कुल पांच भाषाओं में रिलीज होगी. ऑस्ट्रेलिया में तेलुगु वर्जन के 4779 टिकट और हिंदी वर्जन के 216 टिकट खरीदे गए है. इसके बाद अन्य वर्जन का नंबर है. अब तक ऑस्ट्रेलिया में एडवांस बुकिंग से फिल्म ने 1,50,199 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (83 लाख रुपये) कमा लिए है. 


मुंबई में हुआ कल्कि का प्री रिलीज इवेंट


रिलीज से पहले 19 जून की शाम को मुंबई में कल्कि का प्री रिलीज इवेंट रखा गया था. इसमें प्रभास, कमल हासन, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण के अलावा राणा दग्गुबाती भी शामिल हुए. फिल्म के कलाकारों ने फिल्म में काम करने के अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.


600 करोड़ रुपये है बजट


प्रभास, दीपिका, अमिताभ और कमल हासन जैसे इन दिग्गज सितारों की फिल्म का निर्देशन किया है नाग अश्विन ने. मेकर्स ने इस फिल्म पर 600 करोड़ रुपये खर्च किए है. अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कितनी कमाई कर पाती है. 


यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha-जहीर इकबाल की इंटरफेथ मैरिज पर स्वरा भास्कर ने किया रिएक्ट, बोलीं- जब बच्चे होंगे तो...