Kalki 2898 AD: प्रभास की फिल्म ने रिलीज से पहले उड़ाया गर्दा, एडवांस बुकिंग से ही वेबसाइट हुई क्रैश
Kalki 2898 AD: प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी अभी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है. रिलीज में अभी कुछ दिन ही बचे हैं और क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.
![Kalki 2898 AD: प्रभास की फिल्म ने रिलीज से पहले उड़ाया गर्दा, एडवांस बुकिंग से ही वेबसाइट हुई क्रैश Kalki 2898 AD box office Collection After high demand in South leading to crash of booking sites Kalki 2898 AD: प्रभास की फिल्म ने रिलीज से पहले उड़ाया गर्दा, एडवांस बुकिंग से ही वेबसाइट हुई क्रैश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/24/7fbff6fe251e64bf7acdef6f2693a61e1719220986986355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kalki 2898 AD Advance Booking: प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इसका क्रेज लोगों में अभी से देखने को मिल रहा है. फिल्म को लेकर लोगों में बज बनाए रखने के लिए मेकर्स आए दिन कोई ना कोई अपडेट शेयर करते रहते हैं जिसकी वजह से इसे लोगों में बज बना हुआ है. फिल्म की एडवांस बुकिंग विदेशों में ते बहुत पहले ही ओपन हो गई थी लेकिन अब इंडिया में भी खुल गई है. साउथ में बीते दिन एडवांस बुकिंग ओपन हुई थी और अब हिंदी वर्जन के लिए नॉर्थ इंडिया में भी शुरू हो गई है.
नाग अश्निन के डायरेक्शन में बनीं कल्कि 2898 एडी में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी और कमल हासन भी लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर में फैंस को सभी का लुक नजर आ चुका है और इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है. साउथ में फिल्म की एडवांस बुकिंग ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिए हैं.
बुकिंग साइट हुई क्रैश
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक कई फैंस सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं कि जब वो साउथ में टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे थे तो साइट क्रैश हो गई. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि ये फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद जैसे शहरों में शानदार एडवांस बुकिंग देखने को मिली है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म के अर्ली मॉर्निंग शो भी फुल होने वाले हैं. ये फिल्म 600 करोड़ के बजट में बनी है और बॉक्स ऑफिस पर इसके शानदार कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है.
कल्कि 2898 एडी पन इंडिया फिल्म है जो तमिल, हिंदी और तेलुगू में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म आईमैक्स, 3डी और कई फॉर्मेट में रिलीज होगी. ये एक साई-फाई फिल्म है जिसमें प्रभास भैरवा और अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के किरदार में नजर आएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)