Kalki 2898 AD BO Collection Day 12: प्रभास की पैन इंडिया फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है. फिल्म हर रोज बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है. वर्किंग डे हो या वीकेंड, 'कल्कि 2898 एडी' का दमदार कलेक्शन नहीं रुक रहा है. 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 11 दिनों में 500 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली थी और अब फिल्म 12वें दिन भी अच्छा कारोबार कर रही है.


सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक 'कल्कि 2898 एडी' 'कल्कि 2898 एडी' का दमदार कलेक्शन नहीं रुक रहा है. इसी के साथ फिल्म इस साल की सबसे तेजी से 500 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. वहीं अब 12वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं जिसके मुताबिक 'कल्कि 2898 एडी' ने रात 10:30 बजे तक 11.35 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.






मंडे कलेक्शन में बटोरे इतने नोट
साई-फाई एक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने घरेलू बॉक्स ऑफिल पर 12 दिनों में अब तक कुल 521.4 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. अब फिल्म गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब पहुंच चुकी है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 525 करोड़ रुपए कमाए थे.


अब तक की सबसे महंगी फिल्म है 'कल्कि 2898 एडी'!
'कल्कि 2898 एडी' को नाग अश्निन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपए है और इसे अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बताया जा रहा है. वहीं अब 'कल्कि 2898 एडी' की कामयाबी के बाद मेकर्स ने इसके सीक्वल की अनाउंसमेंट भी कर दी है.


सीक्वल पर क्या बोले डायरेक्टर?
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए डायरेक्टर नाग अश्विन ने कहा था कि वे 'कल्कि 2898 एडी' का अगला पार्ट बनाकर इसकी स्टोरी को पूरा करना चाहते हैं. अगले पार्ट में वे भैरव (प्रभास), एसयू-एम80 (दीपिका), अश्वत्थामा (अमिताभ) और सुप्रीम यास्किन (कमल) के साथ जस्टिस करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा था- 'हमें अभी भी काफी शूटिंग करनी बाकी है, यहां तक ​​कि नए किरदारों के लिए कास्टिंग भी बाकी है.'


ये भी पढ़ें: तंगी में बीता बचपन, छोटे से फ्लैट में किया गुजारा! आज 550 करोड़ की मालकिन है ये बच्ची, पहचाना?