Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 12 Worldwide: दुनियाभर में 12वें दिन भी ‘कल्कि' ने मचाया धमाल, अब 1000 करोड़ से रह गई बस इतनी दूर
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 12: ‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई में दूसरे हफ्ते में बेशक गिरावट आई है लेकिन इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 12 दिनों में इतिहास रच दिया है.

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 12 Worldwide: नाग अश्विन निर्देशित ‘कल्कि 2898 एडी’ का बॉक्स ऑफिस पर तहलका जारी है. ये साइंस-फाई फिल्म ने देश और दुनियाभर में छाई हुई और दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है. इसी के साथ फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई भी कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड भी ‘कल्कि 2898 एडी’ ने इतिहास रच दिया है. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन दुनियाभर में कितनी कमाई की है?
‘कल्कि 2898 एडी’ ने 12वें दिन वर्ल्डवाइड कितना किया कलेक्शन?
‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के पहले दिन ही महाबंपर ओपनिंग कर हैरान कर दिया था. इसके बाद पहले हफ्ते में भी फिल्म ने धांसू कलेक्शन किया. वहीं अब ये फिल्म दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है. दूसरे वीकेंड पर फिल्म वर्ल्डवाइज आसानी से 800 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी. हालांकि रिलीज के 12 वें दिन फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है. बावजूद इसके फिल्म ने दुनिया भर में 900 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अब ये साइंस फाई फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपये के जादुई आंकड़े की ओर बढ़ रही है.
8 जुलाई को 'कल्कि 2898 एडी' के प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज ने कंफर्म किया की कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वास्तव में 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. उन्होंने एक खास पोस्टर शेयर किया और लिखा, "मैजिकल माइल स्टोन की ओर अग्रसर...एपिक ब्लॉकबस्टर कल्कि सिनेमाघरों में."
View this post on Instagram
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'कल्कि' ने 12वें दिन कितना किया कलेक्शन
11वें दिन के कलेक्शन की तुलना में 'कल्कि 2898 AD' के कलेक्शन में 8 जुलाई को भारी गिरावट देखी गई.सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म ने भारत में 11.35 करोड़ रुपये की नेट कमाई की. जहां हिंदी वर्जन में फिल्म ने 6.5 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं तेलुगु वर्जन में फिल्म का कलेक्शन 3.5 करोड़ रुपये रहा. वहीं मलयालम, तमिल और कन्नड़ वर्जन में फिल्म ने भारत में एक करोड़ से भी कम कमाई कीय
'कल्कि 2898 एडी' का 12 दिनों का कुल कलेक्शन अब भारत में 521.4 करोड़ रुपये हो गया है. जहां तेलुगु वर्जन में भारत में 249.05 करोड़ रुपये (नेट) की कमाई की, वहीं हिंदी वर्जन में फिल्म ने 218.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
'इंडियन 2' की रिलीज तक कल्कि के पास कमाई करने का भरपूर मौका
कमल हासन की 'इंडियन 2' (तेलुगु में 'भारतीयुडु 2' और हिंदी में 'हिंदुस्तानी 2') 12 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने से पहले 'कल्कि 2898 एडी' कुछ और दिनों तक फ्री रन एंजॉय कर सकती है. नाग अश्विन द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन मुख्य भूमिका में हैं. वैजयंती मूवीज द्वारा बड़े पैमाने पर निर्मित यह फिल्म 27 जून को 2डी और 3डी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
यह भी पढ़ें: कभी फ्री में गाने लिखते थे Karan Aujla, काम करने तक के नहीं मिले पैसे, फिर यूं चमकी सिंगर की किस्मत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
