Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 16: नाग अश्विन निर्देशित फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ साल की सबसे चर्चित फिल्म रही है. इस साइंस फिक्शन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार परफॉर्म किया है. दो हफ्ते तक बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की है और कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी ब्रेक किए हैं. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है चलिए जानते हैं ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के 16वें दिन यानी तीसरे फ्राइडे कितना कलेक्शन किया है?
‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के 16वें दिन कितनी की कमाई?
डायस्टोपियन साइंस फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की दीवानगी दर्शकों के सिर चढ़कर बोली है. इस मल्टीस्टारर फिल्म की रिलीज से पहले इसका इतना ज्यादा बज बन गया था कि सिनेमाघरों में दस्तक देते ही इसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. फिर क्या था फिल्म ने भी रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग की. इसके बाद तो ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया. हर गुजरते दिन के साथ फिल्म पर नोटों की बारिश होती रही. हालांकि दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में गिरावट भी दर्ज की गई बावजूद इसके इसने अच्छा खासा कलेक्शन किया.
वहीं अब ‘कल्कि 2898 एडी’ शान के साथ तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी हैं. प्रभास स्टारर फिल्म की कमाई की बात करें तो देश भर में 95.3 करोड़ से खाता खोलने वाली ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 414.85 करोड़ कमाए तो दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 128.5 करोड़ रही. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 16वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'कल्कि 2898 एडी' ने रिलीज के 16वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को 5.25 करोड़ की कमाई की है.
- जिसमें तेलुगु में फिल्म ने 1.4 करोड़, तमिल में 0.2 करोड़, हिंदी में 3.25 करोड़, कन्नड़ में 0.1 करोड और मलयालम में 0.3 करोड़ की कमाई की है.
- 'कल्कि 2898 एडी' की 16दिनों की कुल कमाई अब 548.60 करोड़ रुपये हो गई है.
- 16 दिनों में फिल्म ने तेलुगु में 255.15 करोड़, तमिल में 32.4 करोड़, हिंदी में 236.15 करोड़, कन्नड़ में 4.6 करोड और मलयालम में 20.3 करोड़ की कमाई की है.
‘कल्कि 2898 एडी’ के टारगेट पर है रणबीर कपूर की ‘एनिमल’
‘कल्कि 2898 एडी’ ने 15वें दिन शाहरुख खान की जवान के लाइफ टाइम कलेक्शन 543 करोड़ का रिकॉर्ड ब्रेक किया था. वहीं अब प्रभास की इस फिल्म के निशाने पर रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल आ गई है. एनिमल का लाइफ टाइम कलेक्शन 556.36 करोड़ रुपये है. बता दें कि ‘कल्कि 2898 एडी’ने 16 दिनों में 548.60 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. उम्मीद है कि 17 वें दिन यानी तीसरे शनिवार को फिल्म की कमाई में तेजी आएगी और ये 'एनिमल' को भी मात दे देगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं.
बता दें कि ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म की कहानी कल्कि के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हिंदू देवता विष्णु के दसवें और अंतिम अवतार हैं.