Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 17: पैन इंडिया फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए 17 दिन हो गए हैं लेकिन फिल्म का दमदार कलेक्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रभास स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर हर रोज नए आयाम रच रही है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 500 करोड़ क्लब का हिस्सा बन चुकी है और कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'कल्कि 2898 एडी' ने 16वें दिन 6 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. वहीं अब 17वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक प्रभास की फिल्म ने अब तक 5.87 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'कल्कि 2898 एडी' का कुल कलेक्शन अब 555.22 करोड़ रुपए हो गया है.




'एनिमल' का रिकॉर्ड तोड़ा
बता दें कि 'कल्कि 2898 एडी' अपने हर दिन के कलेक्शन से एक नया रिकॉर्ड बना रही है. इससे पहले फिल्म ने सनी देओल की 'गदर 2' और शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' को मात दी थी. अब प्रभास की फिल्म ने रणबीर कपूर की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'एनिमल' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 553.87 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.


5वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी
'कल्कि 2898 एडी' 555.22 करोड़ कमाकर 'एनिमल' को पछाड़ चुकी है. रणबीर कपूर की फिल्म को मात देने के बाद अब 'कल्कि 2898 एडी' भारत में 5वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है.


वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' वर्ल्डवाइड भी खूब नोट छाप रही है. फिल्म ने दुनिया भर में अब तक 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली 'कल्कि 2898 एडी' 7वीं इंडियन फिल्म है.


ये भी पढ़ें: Anant-Radhika Wedding: हाई प्रोफाइल गेस्ट, मेहमानों को महंगे तोहफे... अनंत-राधिका की शादी में क्या कुछ रहा खास?