Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 22: ‘कल्कि' की कमाई तीसरे गुरुवार फिर घटी, लेकिन 600 करोड़ से बस एक इंचभर दूर है फिल्म
Kalki 2898 AD Box Office Collection: ‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई में बीते दिन तेजी देखी गई हालांकि तीसरे गुरुवार एक बार फिर इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई है.
![Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 22: ‘कल्कि' की कमाई तीसरे गुरुवार फिर घटी, लेकिन 600 करोड़ से बस एक इंचभर दूर है फिल्म Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 22 Prabhas Deepika Padukone Amitabh Bachchan Film Twenty Second Day Third Thursday Collection Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 22: ‘कल्कि' की कमाई तीसरे गुरुवार फिर घटी, लेकिन 600 करोड़ से बस एक इंचभर दूर है फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/a9fe72f0e8a5ea00d38b7c2053e2e8141721291288587209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 22: प्रभास की लेटेस्ट रिलीज फिल्म, ‘कल्कि 2898 एडी’ दो हफ्ते के बाद भी सिनेमाघरों में शानदार परफॉर्म कर रही हैं. फिल्म ने धुआंधार कमाई कर इतिहास रच दिया है. हालांकि तीसरे हफ्ते में ‘कल्कि 2898 एडी’ के कलेक्शन में गिरावट भी दर्ज की जा रही है लेकिन इसकी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ ढीली नहीं पड़ रही है और ये कई करोड़ अब भी कमा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के 22वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘कल्कि 2898 एडी’ ने 22वें दिन कितना किया कलेक्शन
‘कल्कि 2898 एडी’ की मल्टी स्टार कास्ट, होश उड़ा देने वाले वीएफएक्स से लेकर दमदार कहानी दर्शकों को एंटरटमेंट की फुल डोज दे रही है. इसीलिए फिल्म का फीवर तीसरे हफ्ते में भी ऑडियंस के सिर से उतरा नहीं है. दिलचस्प बात ये है कि सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की सरफिरा और कमल हासन की इंडियन 2 हाल ही में रिलीज हुई हैं लेकिन इन दोनों फिल्मों दो हफ्ते पुरानी ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर धो दिया है.प्रभास स्टारर फिल्म इन दोनों फिल्मों से ज्यादा कलेकशन कर रही है.
वहीं इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो इस साइंस फिक्शन फिल्म ने पहले हफ्ते में 414.85 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे हफ्ते की कमाई 128.5 करोड़ रुपये रही. तीसरे हफ्ते के तीसरे शुक्रवार फिल्म ने 6 करोड़, तीसरे शनिवार 14.35 करोड़, तीसरे रविवार 16.45 करोड़, तीसरे सोमवार 4 करोड़, तीसरे मंगलवार 5.1 करोड़ और तीसरे बुधवार 7.2 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अपब फिल्म की रिलीज के 22वें दिन यानी तीसरे गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के 22वें दिन यानी तीसरे गुरुवार को 2.75 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ का 22 दिनों का कुल कलेक्शन अब 599.20 करोड़ रुपये हो गया है.
‘कल्कि 2898 एडी’ क्या तोड़ पाएगी ‘जवान’ का रिकॉर्ड
‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई में तीसरे हफ्ते में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. ऐसे में फिल्म अब 600 करोड़ के आंकड़े के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है. वहीं 600 करोड़ का आंकड़ा छूते ही प्रभास स्टारर फिल्म शाहरुख खान की जवान के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड (643.87 करोड़) को तोड़ने स महज 43.87 करोड़ दूर रह जाएगी. उम्मीद है कि चौथे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में फिर तेजी आएगी और ये एक बार फिर इतिहास रच देगी. हालांकि अब विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म बैडन्यूज भी इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.इस फिल्म का भी काफी बज देखा जा रहा है. ऐसे में ये फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के लिए हिंदी बेल्ट में चुनौती बन सकती है.
बता दें कि ‘कल्कि 2898 एडी’ का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है. ये फिल्म 600 करोड़ की लागत से बनी है और इसमें प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी ने अहम रोल प्ले किया है.
ये भी पढ़ें- 7 हजार थी पहली सैलरी, फिर इंडस्ट्री में कदम रखते ही जीत लिए कई अवॉर्ड, आज टॉप एक्ट्रेस हैं ये हसीना, पहचाना?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)