(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 23: घटती कमाई के बावजूद ‘कल्कि’ ने रचा इतिहास, 23वें दिन 600 करोड़ के हुई पार, अब निशाने पर है 'जवान'
Kalki 2898 AD Box Office Collection: प्रभास स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने घटती कमाई के बावजूद 23वें दिन इतिहास रच दिया है. फिल्म चौथे फ्राइडे 600 करोड़ के पार हो गई है.
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 23: प्रभास-दीपिका पादुकोण की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं और ये अब भी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. तमाम लेटेस्ट रिलीज फिल्मों के बीच भी ‘कल्कि 2898 एडी’ का जलवा बना हुआ है और इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में खूब ऑडियंस भी पहुंच रही है. इसी के साथ फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई भी कर ली है. चलिए यहां जानते हैं ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के 23वें दिन यानी चौथे फ्राइडे कितना कलेक्शन किया है?
‘कल्कि 2898 एडी’ ने 23वें दिन कितनी की कमाई?
‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. साल की सबसे बड़ी ओपनर होने के साथ 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली ये फिल्म कई मूवीज को धूल चटा चुकी है. दिलचस्प बात ये है कि रिलीज के तीन हफ्ते हो जाने के बाद भी ‘कल्कि 2898 एडी’ का क्रेज दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रहा है. इसी के साथ ये फिल्म हर किन करोड़ों में कलेक्शन कर रही है. हालांकि तीसरे हफ्ते से ‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई में गिरावट भी देखी जा रही है लेकिन इसकी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत बनी हुई है.
वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 95.3 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद पहले हफ्ते में 414.85 करोड़ कमाए. दूसरे हफ्ते का कारोबार 128.5 करोड़ रहा और तीसरे हफ्ते में ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 55.85 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है.इसी के साथ फिल्म के चौथे फ्राइडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के चौथे फ्राइडे को 2.65 करोड़ की कमाई की है.
- इसके बाद फिल्म का 23 दिनों का कुल कलेक्शन 602.10 करोड़ रुपये हो गया है.
‘कल्कि 2898 एडी’ ने फिर रचा इतिहास
‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई में बेशक भारी गिरावट आ है लेकिन रिलीज के चौथे हफ्ते में एंट्री करते ही इसने फिर इतिहास रच दिया है. फिल्म 600 करोड़ के पार हो गई है. अब ये शाहरुख खान की जवान के इंडियन बॉक्स ऑफिस लाइफ टाइफ टाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ने से 43.87 करोड़ रुपये ही पीछे रह गई है. अब देखने वाली बात होगी कि घटती कमाई के साथ क्या ‘कल्कि 2898 एडी’ जवान को भी धूल चटा पाती है या नहीं.
‘कल्कि 2898 एडी’ का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है. 600 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें: Shweta Tiwari को डेट कर रहे हैं 'इमली' फेम फहमान खान? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बताया रिश्ते का सच