Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 26: प्रभास स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ को सिनेमाघरों में गदर माचते हुए अब एक महीना पूरा होने जा रहा है.इस बीच इस साइंस फिक्शन फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की है. हालांकि तीसरे हफ्ते में ‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई में गिरावट भी आई लेकिन चौथे वीकेंड पर भी ये फिल्म खूब दहाड़ी और इसने धुआंधार कमाई भी की. चलिए यहां जानते हैं ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के 26वें दिन यानी चौथे मडे को कितना कलेक्शन किया है?
‘कल्कि 2898 एडी’ ने चौथे सोमवार कितनी की कमाई?
‘कल्कि 2898 एडी’ के धांसू वीएफएक्स, दमदार कहानी और मल्टी स्टार कास्ट फिल्म में दर्शकों की दिलचस्पी बनाए हुए हैं. इसी के साथ फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ काफी मजबूत बनी हुई है और ये रिलीज के चौथे हफ्ते में भी जमकर कमाई कर रही है. दिलचस्प बात ये है कि ‘कल्कि 2898 एडी’ अक्षय कुमार की सरफिरा और कमल हासन की इंडियन 2 जैसी लेटेस्ट रिलीज फिल्मों से ज्यादा कारोबार कर रही है.
वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘कल्कि 2898 एडी’ का पहले हफ्ते का कलेक्शन 414.85 करोड़ रुपये रहा था. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 128.5 करोड़ की कमाई की. वहीं तीसरे हफ्ते का कलेक्शन 56.1 करोड़ रुपये रहा. चौथे हफ्ते की कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के चौथे शुक्रवार 2.9 करोड़ की कमाई की जबकि चौथे शनिवार 6.1 करोड़ और चौथे रविवार 8.4 करोड़ कमाए. वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कल्कि 2898 एडी’ ने चौथे सोमवार को 2.00 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ ने चौथे सोमवार का 26दिनों में 618.85 करोड़ का कलेक्शन किया है.
‘कल्कि 2898 एडी’ का टारगेट है जवान
‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई में रविवार के मुकाबले चौथे सोमवार को जबरदस्त गिरावट देखी गई है. लेकिन ये फिर भी बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है. फिल्म ने रिलीज के 26 दिनों में 620 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब ये फिल्म शाहरुख खान स्टारर साल 2023 की ब्लॉकबस्टर जवान के 643.87 करोड़ के लाइफ टाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 23 करोड़ रुपये पीछे है. उम्मीद है की घटती कमाई के साथ ही ‘कल्कि 2898 एडी’ इस हफ्ते ये रिकॉर्ड भी ब्रेक कर देगी और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.
‘कल्कि 2898 एडी’ का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है. फिल्म की लागत 600 करोड़ रुपये है. वहीं ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और दिशा पटानी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.
यह भी पढ़ें: इस वजह से शादी के आठ साल बाद अलग हो गए थे आमिर अली-संजीदा शेख, सालों बाद सामने आया सच